ज्वाइंट मेडिकल फोरम एवं नव ज्योति ट्रस्ट द्वारा हुआ मेडिकल कैम्प का हुआ आयोजनएसीएमओ ने की प्रशंसा

आज ज्वाइंट मेडिकल फोरम एवं नव जीवन ज्योति ट्रस्ट के तत्वाधान में ढ़ढ़नी गांव में एक नि:शुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में ज्वाइंट मेडिकल फोरम के जिला अध्यक्ष डॉ0 जेएस राय ने बताया कि जिले में जहां-जहां बाढ़ का प्रभाव था वहां इस समय तमाम संक्रामक बीमारियों का प्रकोप बढ़ गया है। बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ शारीरिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। इसको ही दृष्टिगत रखते हुए ज्वाइंट मेडिकल फोरम ने अपने सामाजिक दायित्वों को ध्यान में रखते हुए नि:शुल्क कैंप का आयोजन किया, जिसमें नि:शुल्क दवा वितरण, स्वास्थ्य परीक्षण शामिल रहा।

 

कैंप का उद्घाटन एसीएमओ डॉ डीपी सिन्हा ने किया और कहा कि ज्वाइंट मेडिकल फोरम शुरू से ही आम जनता, गरीबों और असहायों की मदद करता रहा है। गाजीपुर में अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति शुरू से ही सचेत रहा है। मेडिकल कैंप में स्वास्थ्य परीक्षण करने वाले चिकित्सकों में मुख्य रूप से डॉ0जेएस राय, डॉक्टर आरबी राय, डा0यूसी राय, डा0 राजीव राय, डा0 राजेश राय, डा0 जेके यादव, डा0राजकुमार चौबे, डॉ एके जायसवाल, डा0एके राय, डा0राजेश सिंह, डा0 संध्या यादव, डा0 अनिल कुमार, डा0 संजय राय, डॉ जीपी राय एवं यूपीएमएसआरए के साथी मौजूद रहे।

Comments