जाँच के बाद प्रधान एवं सचिव पर मुकदमा दर्ज

बाराचवर: बाराचवर ब्लाक के नारायनपुर गांव में शौचालय के नाम पर 21 लाख 84 हजार रुपये गबन का मामला प्रकाश में आया है। गुरुवार की देर शाम डीपीआरओ के निर्देश पर एडीओ पंचायत ने महिला ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ करीमुद्दीनपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। ग्रामीणों की शिकायत पर दो सप्ताह पूर्व जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चंद्र उपाध्याय ने शौचालय निर्माण की जांच की थी। इस दौरान घपला सामने आया था। बाराचवर विकास खंड के नारायनपुर गांव के 254 पात्रों के शौचालय निर्माण के लिए 30 लाख 48 हजार रुपये अवमुक्त हुए थे। उस दौरान शौचालय निर्माण में जमकर धांधली की गई थी। ग्रामीणों द्वारा मिले शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीपीआरओ ने बीते 17 सितंबर को पूरे मामले की जांच की। इस दौरान गांव में बने 192 शौचालय में 70 अपात्र को दिए गए थे, जबकि 62 शौचालय का निर्माण हुआ ही नहीं था। इसके अलावा 86 शौचालय आधे-अधूरे व अपूर्ण मिले।

Comments