पुलिस कप्तान ने नए भवन का किया उद्घाटन एवं बैरकों का निरीक्षण

बाराचवर: पुलिस कप्तान डॉ अरविंद चतुर्वेदी मंगलवार की शाम करीमुद्दीनपुर थाना पहुंच कार्यालय तथा जीर्णोद्धार किए गए भवन का उद्घाटन सहित बैरकों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस कप्तान ने संबोधित करते हुए कहा कि पब्लिक व पुलिस के आपसी सहयोग से सभी तरह के घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सकता है। इस दौरान उन्होंने उच्चतम न्यायालय द्वारा अयोध्या मामले में आने वाले निर्णय पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि न्यायालय का जो भी फैसला आएगा वह हम सबके लिए मान्य होगा। इसलिए हम चाहेंगे कि इस क्षेत्र के लोग आपसी भाईचारा का परिचय देते हुए माननीय उच्चतम न्यायालय के द्वारा दिए गए निर्णय का सम्मान करते हुए हम एक अच्छे नागरिक होने का परिचय दें ।उन्होंने कहा कि आज तकनीक का दौर है सभी के पास आधुनिक मोबाइल है इस मोबाइल के जरिए जनता से हम सहयोग ले रहे हैं। हर गांव में ऐसे लोगों की ऐसे लोगों को जोड़ा जा रहा है जो कि पुलिस का सहयोग करें और उसे सूचना आदान प्रदान किया जा सके। अपने इस निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय तथा थाना परिसर में बन रहे नवनिर्मित बैरक का भी निरीक्षण किया तथा अभिलेखों को भी देखा। साथ जनता से भी थाना क्षेत्र में सुरक्षा की दृष्टि से चिन्हों स्थानो की जानकारी ली तथा उस पर पुलिस व पीकेट लगाए जाने की बात थानाध्यक्ष से कहा।
इस दौरान मौके पर थानाध्यक्ष आशेष नाथ सिंह, केशव नाथ सिंह, मंजर अब्बास, रविंद्र नाथ राय, श्रीकांत तिवारी, कालीचरण,फादर फेलेक्स राज, अश्वनी राय, राजेश राय, राजेंद्र वर्मा, गुड्डू राय, पप्पू सिंह, विनोद राय, नंदलाल सिंह, हैदर अली टायगर, विकास राय, निसार अहमद, रामनिवास यादव, जय कुमार यादव, रामनवमी राजभर, जयप्रकाश यादव, रामजी यादव आदि रहे।

Comments