सीएससी संचालकों ने गाँधी जयंती पर ब्लॉक परिसर किया स्वच्छ

कासिमाबाद ब्लॉक सभागार में कॉमन सर्विस सेण्टर के संचालको की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे अक्टूबर माह में शुरू होने वाले आर्थिक सर्वे में कार्य करने वाले प्रगणकों एवं पर्यवेक्षक को प्रशिक्षित किया गया एवं महत्मा गाँधी की 150 वी जयंती के उपलक्ष में संगोष्ठी  एवं सफाई अभियान चला ब्लॉक परिसर को साफ किया गया |कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ अर्थ एवं संख्या अधिकारी श्री राजेश कुमार ने बताया की 10 अक्टूबर तक आर्थिक सर्वे का कार्य कॉमन सर्विस सेण्टर के संचालको द्वारा शुरू किया जायेगा उन्होंने बताया की इस बार आर्थिक सर्वे पेपरलेस एप्प के माध्यम से होगा उनके द्वारा आर्थिक गणना के सिद्धान्तों, प्रक्रियाओं, डिजिटल प्लेटफार्म और संगठन के लिये उपयोग किये जाने वाले डेटा संग्रह पर प्रकाश डाला गया। आर्थिक गणना के प्रत्येक बिन्दु पर विस्तार से चर्चा की गयी| कॉमन सर्विस सेण्टर के जिला प्रबंधक शिवा नन्द उपाध्याय ने बताया की महत्मा गाँधी के जयंती के 150 वर्ष पूरा होने पर स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के अंतर्गत अगले तीन दिनों तक विभिन कार्यक्रम संचालित किये जायेंगे आगे उन्होंने ने बताया की भारत सरकार की अन्य सेवा जैसे आयुष्मान भारत ,प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान ,वोटर कार्ड का सञ्चालन अच्छे से क्र रहे है आर्थिक सर्वे को भी निश्चित समय में पूरा करेंगे ऐसा विश्वास है |
कार्यक्रम में चंद्रहंस पाल ,विवेकानंद श्रीवास्तसव ,अच्छेलाल मौर्या ,राजन गुप्ता ,प्रीतम जायसवाल सहित सैकड़ो संचालक उपस्थित थे |कार्यक्रम के अंत में जिलाप्रबन्धक शिवा नन्द ने सभी आगंतुकों का आभार प्रगट किया |

Comments