250 बच्चों का परीक्षण में अधिकतम को एनीमिया

मरदह विकासखंड के रानीपुर स्थित माता जीउती आदर्श इंटर कॉलेज गाजीपुर में "अटल पैरामेडिकल एंड मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट,लार्ड कृष्णा हॉस्पिटल गाजीपुर और "थायरोकेयर इंडिया मुंबई " द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर लगभग 250 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। ज्यादातर बच्चे खून की कमी (एनिमियां) से ग्रसित पाए गये। परीक्षण के उपरांत डॉक्टरों की टीम ने बच्चों को साफ सफाई,स्वस्थ्य कैसे रहे, खान-पान इत्यादि के विषय में विस्तार से बताया।



इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर अजय यादव के अलावा उनकी पूरी टीम उपस्थित रही। स्वास्थ्य परीक्षण के उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ संजय यादव ने डॉ अजय यादव और उनकी पूरी टीम का विद्यालय में आने पर आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे स्वास्थ्य परीक्षण शिविर से बच्चों में होने वाली बड़ी बीमारी से भी समय रहते बचा जा सकता है। इस मौके पर जयभीम राम,अशोक यादव,हरिश्चंद्र,गुलाब राम,दिनेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Comments