CSC से शुरू हुआ वोटर कार्ड का कार्य, संचालकों ने निकाली रैली



गाज़ीपुर: देश में निर्वाचन सम्बन्धी कार्य करने हेतु भारत निर्वाचन आयोग व मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा संचालित संस्था CSC ई- गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड का आपस मे अनुबन्ध हो चुका है। परिणाम स्वरुप अब देश के सभी पंचायतों स्थापित कॉमन सर्विस सेन्टरों के माध्यम से निर्वाचन सम्बन्धित सभी कार्य आसानी से पंचायत में सहजता से प्राप्त हो सकेगा।
उसी के क्रम में आज दिनाँक 1-सितम्बर से निर्वाचन सम्बन्धी सेवाओं को कॉमन सर्विस सेन्टरों के माध्यम से आरम्भ किया जा रहा है। साथ ही आज से निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सत्यापन कार्यक्रम पखवाड़ा 1 -सितम्बर से 30-सितम्बर, 2019 तक चलाया जा रहा है।
डिजिटल सेवा पोर्टल से निर्वाचन सम्बंधित सेवा कार्य के शुभारम्भ के अवसर पर आज दिनाँक 1- सितम्बर को सी0एस0सी0 संचालकों द्वारा जिला मुख्यालय से सुबह 10 बजे एक मतदाता जागरूकता अभियान बाईक रैली का आयोजन किया गया। जिसे उपजिलाधिकारी श्री सत्यप्रिय सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में सदर तहसीलदार उमेश सिंह जिला निर्वाचन अधिकारी ए. के.श्रीवास्तव ,जिला प्रबंधक शिवा नँद उपाध्याय, जिला प्रबंधक तौसीफ अहमद,अरुण मोहन,बलवंत प्रसाद,राय सिंह,प्रिंस पांडेय,चंद्रहनश पाल, राममनोज त्रिपाठी, राहुल कुमार गुप्ता सहित 100 से अधिक CSC केन्द्र संचालकों से प्रतिभाग किया। रैली जिला कलेक्ट्रेट मुख्यालय से महुआबाग होते हुए चीतनाथ पर जाकर संपन्न हुयी।

क्या-क्या मिलेगी सुविधा?


√फॉर्म -6 : निर्वाचक नामावली में नाम को सम्मिलित करने के सम्बन्ध में आवेदन ।
√फॉर्म -6क: किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने सम्बन्ध में आवेदन
√फॉर्म - 7: मृत्यु / स्थान परिवर्तन के कारण निर्वाचक नामावली में अन्य व्यक्ति का नाम का आक्षेप /अपना नाम हटाने/ किसी अन्य व्यक्ति का नाम हटाने सम्बंधित आवेदन।
√फॉर्म 8: निर्वाचक नामावली में प्रविष्ट प्रविष्ठिओं में संशोधन के लिये आवेदन।
√फॉर्म - 8क: एक निर्वाचन क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में नाम स्थानांतरित करने सम्बन्धी आवेदन।
√ डुप्लीकेट निर्वाचन PVC कार्ड प्रिन्टिंग कार्य

Comments