दरोगा का शव घर पहुचते ही मचा हाहाकार



बाराचवर--करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के सद्दोपुर गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार राम उम्र 38 वर्ष का शव पैतृक गांव पहुंचते ही पुरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई ।थोडे ही देर मे दरवाजे पर ग्रामीणों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। शव को पी.ए.सी. की गाडी से उतार जब दरवाजे लाया गया तो उसकी माँ उत्तमी देवी दहाडे मार कर रोने लगी और गश खाकर जमीन पर गिर पडी जिससे पुरा माहौल गमगीन हो गया।रो रो कर कह रही थी की पिता की मृत्यु के बाद यही परिवार का सहारा था वह ऐसा गलत कदम नहीं उठा सकता वह फोन करके हमारा समाचार लेता रहता था । मृतक उत्तर प्रदेश पुलिस मे अपने पिता की मृत्यु के पश्चात आश्रीत कोटे से दारोगा पद पर तैनाती मिली थी । इसकी शादी 2015 मे भावरकोल थाने के खरडीहाँ गाव के श्री राम राम की लडकी नीतु से हुयी थी अभी बच्चे नही थे । इसकी दो बहने बिन्दु और प्रियका की शादी हो चुकी थी । यह पहले मिर्जापुर जिले के डीआईजी कार्यालय में कार्यरत था। कुछ दिन पहले उसका तबादला लखनऊ पी.ए.सी. मे हो गया था । वह कुछ दिनो से अपने लखनऊ स्थित साडु के घर रहकर रोज ड्यूटी करता था सोमवार के दिन उसका साला टेलीफोन करके उसके छोटे भाई राहुल को बताया की धर्मेंद्र फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है । लखनऊ पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करा कर शव को उसके पैत्रिक गाव सद्दोपुर मंगलवार के दिन पीएसी की गाड़ी से आया जहाँ इसका अंतिम संस्कार गौसपुर गंगा घाट पर किया गया मुखाग्नि इसके छोटे भाई राहुल ने दिया ।

Comments