रोग मुक्त बनाने के लिए आइये अपना ब्लडप्रेशर व शुगर जाने योजना का हुआ शुभारम्भ

गाज़ीपुर: गाजीपुर जनपद के आर0 एस0 हॉस्पिटल, देवा, दुल्लापुर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ0 राजेश पांडे व डॉ0 साधना तिवारी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को रोग मुक्त बनाने के लिए *"आइये अपना ब्लूडप्रेशर व शुगर जाने"* योजना का शुभारंभ चार दिनों पहले किया गया। जिस क्रम में रामपुर पतारी,बहलोलपुर में नि:शुल्क परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन कर गांव के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया इस कार्यक्रम में 120 लोगों का ब्लडप्रेशर व 98 लोगों का शुगर की जांच व 115 लोगों का वजन व 53 लोगों का बुखार एवं बी0एम0आई0 जांच कर लोगो को मोटापे व ब्लडप्रेशर,शुगर के बीमारियों के प्रति बचाव के बारे में जागरूक किया गया।इस अवसर पर चिकित्सकीय टीम ने उपस्थित लोगों को बताए कि ब्लडप्रेशर व शुगर एव मोटापे से बचाव के बारे में बताये व हरे साग-सब्जी का सेवन,प्रतिदिन सुबह में 30 मिनट टहलने से आप लोग अपने को स्वस्थ रख सकते हैं।
इस अवसर पर बिपिन सिंह कुशवाहा, सिस्टर सपना सिंह ,पंकज कुमार,हरीश कुमार आदि लोगों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

Comments