पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, शराब व बीयर की दुकान से लूट करने वालों को पकड़ा

मरदह थाना क्षेत्र के जागोपुर गांव के सामने स्थित सरकारी देशी शराब व बियर की दुकान से 27 अगस्त कि देर रात को नकाबपोश बदमाशों ने असलहे के बल एक लाख छ:सौ पचास रूपये व एक पेटी बियर केन बीस पीस लूट लिया था।जिसका पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर को पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश किया।पुलिस मानना है कि 23 अगस्त श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की रात्रि में सात कि संख्या में पहुंचे व्यक्तियो द्वारा शराब के नशे में दुकान खोलकर सेल्समैनो द्वारा छोङ दिए जाने के कारण देशी शराब व बियर की दुकान से लगभग एक लाख रूपये व एक पेटी बियर बीस पीस केन चोरी की गई थी।उक्त दुकानों के सेल्समैनो द्वारा घटना की क्षतिपूर्ति करने के लिए 27 अगस्त को दर्जन कि संख्या में व्यक्तियो द्वारा दुकान लूट लिए जाने की झूठी सूचना दी गयी थी।उक्त मामले की छानबीन व घटनाओं के सम्बन्ध में मरदह कस्बा के गेट पर थानाध्यक्ष अपनी  टीम सहित व स्वाट टीम प्रभारी अपनी टीम गुरूवार की को चर्चा कर रहे थे।कि तभी मुखबीर की सूचना के आधार पर दोनों टीमों ने क्षेत्र के सिरसी मोङ पर उक्त चोरी की घटना में शामिल अभियुक्त जो कहीं भागने के फिराक में थे।जिसमें रवि कुमार निवासी छोटका मरदह,अमित यादव उर्फ मोनू निवासी करदह कैथवली नवापुरा,हरिशंकर उर्फ मटरू यादव निवासी मदना मठिया सिरसी,राजू कुमार निवासी छोटका मरदह,सिन्टू कुमार निवासी छोटका मरदह को गुरूवार की देर रात डेढ़ बजे गिरफ्तार किया जबकि मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर श्रवण पासी निवासी सेवठा,देवानंद निवासी कोदई थाना मरदह भाग गये।पकङे गये अभियुक्तों की जामा तलाशी में चोरी के 32300 : 00 रूपये एक पेटी में 12 पीस केन बीयर भरी हुई तथा एक झोले में दस केन खाली बरामद हुई।घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल एक ग्लैमर व एक  अपाचे व चार पहिया वाहन स्विफ्ट डिजायर कार को पुलिस कब्जा में लिया गया।संम्बधित धाराओं में सभी अभियुक्तों को चालान कर जेल भेज दिया गया।इस मौके पर गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष श्यामजी यादव,स्वाट टीम प्रभारी उप निरीक्षक धर्मवीर सिहं,उ.नि.योगेन्द्र कुमार,उ.नि. फूलचंद पाण्डेय,उ.नि.विजय यादव,कांस्टेबल सुभाषचंद्र त्रिपाठी,दीपक सिहं,कृष्णमुरारी गिरी,राणाप्रताप सिहं,रामप्रताप पटेल,आशुतोष सिहं,भाईलाल,विनय यादव,रोहित चौहान आदि मौजूद रहे।

Comments