बेसिक शिक्षा विभाग ने व्यक्तिगत सूचना बता आरटीआई के जबाब देने से किया मना

बरेसर(गाज़ीपुर): जनपद के होरिलपुर के एक व्यक्ति द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग से मांगी गयी सूचना देने से मना कर दिया है। आरटीआई के तहत मांगी गयी सूचना को सम्बंधित व्यक्ति की व्यक्तिगत जानकारी कह कर विभाग पल्ला झाड़ लिया है।
मामला बरेसर थाना क्षेत्र के होरिलपुर गाँव के भृगुनाथ मिश्र से जुड़ा है। गत माह १६ जुलाई को जन सूचना अधिकार ( २००५) के तहत शिक्षा विभाग में कार्यरत एक व्यक्ति की शैक्षणिक योग्यता की जानकारी मांगी गयी थी। विभाग इस जानकारी को यह कह कर देने से मना कर रहा है कि यह उस व्यक्ति की निजि है अत: नही दी जा सकती। अब भृगुनाथ मिश्र इसे पाने के लिए एडी बेसिक कार्यालय का रुख करने को बाध्य हैं। इनका कहना है कि किसी पब्लिक सर्वेन्ट की शैक्षणिक योग्यता व्यक्तिगत नहीं होता। इसी तरह के क ई अन्य मामले में केन्द्रीय सुचना आयोग द्वारा यह कहते हुए जानकारी दी गयी है कि इस तरह की सूचना देने में कोई आपत्ति नहीं है। यदि यह सत्य है तो नीचले स्तर के अधिकारी सूचना देने में आनाकानी क्यो कर रहे हैं ये समझ से परे है।‌

Comments