होमवर्क पूरा न करने पर प्लास्टिक के पाइप से कर दी पिटाई

होमवर्क पूरा नहीं करने पर प्रिंसिपल ने कक्षा 6 और 8 के दो छात्रों को प्लास्टिक के पाइप से बेरहमी से पीटा। जब प्रिंसिपल की पिटाई से घायल हुए बच्चों ने अपने परिजनों को घटना से अवगत कराया, तो परिवार में हंगामा हो गया और उन्होंने कोतवाली की पुलिस से शिकायत की। मामले का संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस ने दोनों बच्चों को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। नवाबगंज मोहल्ले के रहने वाले तुलसीदास के पुत्र किशन कक्षा आठ के छात्र हैं और लंगर मोहल्ला निवासी शाहनवाज के भतीजे एहसान नदीम कक्षा छह के छात्र हैं। दोनों नई सब्जी मंडी में एमएएच इंटर कॉलेज में पढ़ते हैं। गुरुवार को, कमरे की निगरानी ने प्रिंसिपल खालिद आमिर से शिकायत की कि दोनों छात्रों ने होमवर्क पूरा नहीं किया था और घूम रहे थे। इस पर, उग्र प्रिंसिपल ने दोनों छात्रों को प्लास्टिक के पाइप से हाथों और पैरों में बेरहमी से पीटा। इससे छात्रों के शरीर पर गंभीर चोट के निशान हो गए । परिजनों ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की और दोनों के परिवार वालों ने प्रिंसिपल के खिलाफ तहरीर दी। इस मामले में, स्कूल के प्रिंसिपल खालिद आमिर ने कहा कि हमारे स्कूल के बगल में एक और स्कूल चलता है, जिसमें दोनों छात्र अपनी क्लास छोड़ कर दूसरी क्लास की खिड़की के पास बैठते थे और छात्र अपशब्द का इस्तेमाल करते थे। इसकी शिकायत स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने की थी। स्कूल ने बच्चों पर हल्का बल प्रयोग किया ताकि स्कूल बदनाम न हो।

Comments