योगी सरकार का एक और दावा फेल।

 

ग़ाज़ीपुर: सरकार द्वारा 48 घंटे में जले ट्रांसफार्मर को बदलने की घोषणा गाजीपुर में खोखली साबित हो रही है। दीनापुर ग्राम सभा के 63 केवीए का ट्रांसफार्मर पिछले दस दिनों से जला है जिससे गांव के लोग काफ़ी परेशान है। आपको बता दे की इस ट्रांसफार्मर से 60 परिवार का कनेक्शन है। दीनापुर ग्राम सभा के मूल निवासी और भाजपा युवा मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष हर्ष सिंह ने बताया कि इस मसले पर जेई पंकज कुमार से बात की तो उन्होंने दो घंटे में ट्रांसफार्मर बदलने का आश्वासन दिया था जो कोरा आश्वासन साबित हुआ। इसके बाद मामले को ट्विटर के माध्यम से प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को टैग कर ट्वीट किया और मंत्री जी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए जल्द ही करवाई करने का आश्वासन दिया। किंतु आश्वाशन और सांत्वना के बाद भी न ट्रांसफार्मर बदला गया और न ही ग्राम सभा के लोगो के लिए कोई बिजली की उचित व्यवस्था ही हो पाई। मेरे गांव का ट्रांसफार्मर 9 जुलाई को जल गया था जिसकी सूचना मैंने 12 जुलाई को 19 12 पर कंप्लेन करके दर्ज कराई लेकिन अभी तक कोई करवाई नहीं हुई।

Comments