शहीदों के गाँव शेरपुर की मुखिया नही रही



भांवरकोल ब्लाक के ग्राम सभा शेरपुर की ग्राम प्रधान मंजू राय(55) वर्ष का बुधवार को सुबह नौ बजे निधन हो गया।वह हृदय रोग से पीड़ित थीं। उनका इलाज गुरुग्राम (दिल्ली) के मेदांता अस्पताल में चल रहा था। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले मेदांता अस्पताल में ही उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी। इधर दो सप्ताह पहले उनकी तबीयत फिर अचानक बिगड़ी। तब परिवार के लोग उनको दोबारा मेदांता अस्पताल ले गए। मंगलवार को दोबारा उनका ऑपरेशन हुआ था। अपनी ग्राम प्रधान के अचानक निधन से शेरपुर ग्राम पंचायत के लोग शोक में हैं। मंजू राय की ओर से ग्राम प्रधान का कामकाज उनके जेठ जयप्रकाश राय देखते रहे हैं। मंजू राय के पति प्रेमप्रकाश राय खेती-बारी करते हैं।

इस दुःख घटना सुनते ही ग्रामीणों में शोक से मर्माहत हुए डॉ0 सत्यानन्द राय,शिवप्रकाश राय ,विधासागर गिरि,टुनटुन राय ,आलोक राय डब्बू,लल्लन राय,समाजवादी नेता सन्तोष राय,राजेश राय बागी, डॉ0आलोक राय,हेमनाथ राय,मिथलेशराय,प्रदेश अध्यक्ष तृणमूल काँग्रेस नीरज राय डॉ0ओमप्रकाश राय,ओमजी राय,पप्पू राय,प्रेमनाथ गुप्ता,डॉ0 योगेश गुप्ता,मनोज राय,शिवानन्द यादव हलचल, पत्रकार जयशंकर राय,सिंटू राय, राघवेंद्र उपाध्याय,अंकित राय रिशू सत्यप्रकाश राय,झुन्ना राय, मुंन्ना राय,सोनू राय,शशिकान्त यादव,सुशीला राय,त्रिलोकी नाथ राय, दिनकर राय,उमेश राय,कमला राय, शिक्षक अवधेश राय,मृतुंन्जय राय,रामबली राय,विकास राय पहलवान, डॉ0 मोनू राय,हनुमान जी,लल्लन यादव,रविंद्र यादव संजय कनौजिया ने कहा गाव के लिए किए गए विकास को यह गाँव कभी नही भूलेगा दुःख की घड़ी में ग्रामीण पीड़ित परिवार के साथ है।

Comments