जल्द विवाह ,शिक्षा, स्वास्थ्य और हिंसा को लेकर हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम


कासिमाबाद: मानवाधिकार पर काम करने वाली संस्था ग्रामीण विकास संस्थान और ब्रेक थ्रू के संयुक्त तत्वाधान में गठित तारों की टोली के अंतर्गत चुने गए रोशन तारा एक दिवसीय प्रशिक्षण अधिकारों की बात रोशन तारा के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कासिमाबाद पर आयोजित की गईI इसमें जल्द विवाह ,शिक्षा, स्वास्थ्य और हिंसा को लेकर रोशन तारा को प्रशिक्षक द्वारा जानकारी दी गईI प्रशिक्षक महोदय ने कहा कि रंग, जाति,धर्म,और वेशभूषा को तथा लड़के लड़की को आधार मानकर भेद भाव करना दोषपूर्ण है, प्रशिक्षण में रोशन तारा को गांव स्तर पर छोटे से रिसर्च करके गांव की स्थिति का कैसे पता लगाएं कि हमारे यहां शिक्षा की क्या स्थिति है कितनी लड़कियां स्कूल जाती हैं, कम क्यों है लड़कियों की उपस्थिति स्कूल में कम क्यों है उसके कारण क्या हैं, अगर लड़कियां स्कूल जाती हैं तो उसके फायदे क्या हैं पर सर्वे करने का तरीका सिखाया गया, उक्त के अंतर्गत ग्राम पंचायत धरवार कलां में रोशन तारा की टोली बनाकर उन्हें रेंडम सर्वे के तरीके फील्ड में करा कर सिखाया गया, फील्ड से वापसी के बाद उसकी समेतिक रिपोर्ट कैसे बनाए उससे स्थानीय मुद्दों की पहचान कैसे कर पाए, प्रशिक्षण के बाद रोशन तारों ने कहा कि इससे हम अपने गांव में सर्वे करेंगे और उससे मुद्दों की पहचान करेंगे तथा मुद्दों का निराकरण करने के लिए संबंधित अभिभावक माता पिता स्कूल टीचर प्रधानाध्यापक ग्राम प्रधान से वार्ता करेंगे जिससे स्थानीय स्तर पर मुद्दों का निराकरण हो सके और लड़कियों के हित में सक्षम वातावरण का निर्माण हो सके जिससे वह बिना भेदभाव के शिक्षा ग्रहण करें और खुलकर अपना जीवन जी सकें, हमें अपने अधिकारों की रक्षा खुद करनी है अब हम यह कार्य अपने उज्जवल तारा और ध्रुव तारा के सहयोग से सतत करते रहेंगे, प्रशिक्षण में मुख्य रूप से विमलेश तिवारी, अरशद अहमद,अरशद जमाल,आशा,सरिता,सहित रोशन तारा मौजूद रहे I

Comments