तीसरे दिन भी मांगों पर अड़े रहे छात्र, धरना जारी

 

स्नातकोत्तर महाविद्यालय पीजी कॉलेज गाज़ीपुर के छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में छात्रों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा 18 सूत्रीय मांगों के संदर्भ में तीसरे दिन भी छात्रों का धरना जारी रहा । धरने के तीसरे दिन छात्रों ने पोस्टर के माध्यम से कालेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जताया । छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहा कालेज के प्राचार्य द्वारा भेजे गए चीफ प्राक्टर श्री बद्रीनाथ सिंह, डा धर्मराज सिंह के वार्तालाप के बाद आश्वासन देने की बात पर छात्र भड़क गए तथा झूठे आश्वासन नहीं देने की बात कर नारेबाजी करने लगे तथा प्रबंधक जी को धरने स्थल पर आकर वार्तालाप करने की बात कही तथा छात्र नेता उजाला जायसवाल ने कहा कि कालेज प्रशासन छात्रों कि मांगो कि अनदेखी न करें अन्यथा छात्र नेता बर्दाश नहीं करेंगे तथा मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा छात्रहित में उठी मांग मुख्य रूप से कालेज गेट पर पूछ - ताछ काउंटर, कैंपस में डाईरेक्शन बोर्ड की व्यवस्था, डिजिटल आई- कार्ड , छात्रों के लिए कैंटीन की व्यवस्था , कालेज के हॉस्टल में बाहरी छात्रों को न रखा जाए , सुरक्षा गार्डों की संख्या बढ़ाई, इत्यादि मांगे हैं जो जायज हैं यदि धरना प्रदर्शन के दौरान कोई भी क्षति होती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी कालेज प्रशासन कि होगी । इस मौके पर छात्र नेता अभिषेक पांडे, , उजाला जायसवाल, अनुज कुमार भारती, राजू पांडे ,,बिट्टू सिंह कुशवाहा, विरेंद्र सिंह ,दीपक पाल, प्रवीण विश्वकर्मा, विश्ववजीत पाण्डेय, राकेश यादव,संतोष कुमार, आकिब खां इत्यादि छात्र मौजूद थे

Comments