अभी आप नहीं जा सकते है पीएम मोदी के केदार नाथ की साधना गुफा लेकिन क्यों?



प्रधानमंत्री मोदी ने जिस गुफा में चुनाओं के बाद जाकर साधना की या यूं कहे कि थकने के बाद आराम किया आप वहां अभी नहीं जा सकते है I हालाँकि उसकी कीमत 990 रूपये ही थी I प्राप्त सूचना के अनुसार अभी वहां की नई गाइडलाइन तैयार की जा रही है जिसके बाद आम आदमी को इसकी बुकिंग की छूट मिल जाएगी I यह गुफा केदारनाथ मंदिर से 12500 फीट की दूरी पर स्थित है जिसमे साधना के लिए देश भर से बुकिंग के लिए फोन आने शुरू हो चुके है लेकिन फिलहाल तो इसमें साधना के लिए रोक लगा दी गयी है I गढ़वाल मंडल के महाप्रबंधक बीएल मीणा और ख\क्षेत्रीय प्रबंधक पीएल रवि ने दो दिन तक गुफा का निरिक्षण किया I उनका कहना है कि गुफा के लिए नई गाइड लाइन, फोन का प्रबंध किया जा रहा है I जून के पहले हफ्ते से इसकी बुकिंग की शुरुवात होने की संभावना है I पीएल रवि ने बताया कि स्वास्थ्य चेकअप के बाद ही लोगों को इसमें ठहरने की अनुमति दी जाएगी I

Comments