........... यहाँ 917 में से सिर्फ 1 मत का हुआ पोल, लेकिन क्यों?



बाराबंकी: बाराबंकी बाराबंकी के थाना जहांगीराबाद के लोगों ने मतदान का वहिसकार कर दिया I लोगों ने संगठित होकर मतदान का वहिसकार किया जिसकी वजह से यहाँ सिर्फ 1 मत पड़ा I एक दिन पूर्व ही यहाँ के लोगों ने पंचायत करके मतदान बहिदकर करने का फैसला ले लिया था I

क्या है वजह?

यहाँ के विरोध का नेत्रित्व कर रहे रहे गोपाल यादव और ग्रामीणों ने बताया कि हमरा गाँव न तो नगर पालिका में दर्ज है और न ही ग्रामसभा में जिसकी वजह से सभी तरह की योजनाओं से यहाँ के लोग वंचित रह जाते हैं I साथ ही यहाँ न तो प्रधान है और न ही सभासद है जिससे लोग आवश्यक प्रमाणपत्र बनवा सकें I जिसकी वजह से हम लावारिश हो गये है इसलिए हम सभी ने मिलकर फैसला किया कि हम अपना मत नहीं देंगे I

जिलाधिकारी ने क्या किया ?

जिलाधिकारी बाराबंकी ने उदयभानु त्रिपाठी ने 25 फरवरी को विशेष सचिव को पात्र संख्या 97 भेजकर यहाँ की सभी समस्याओं एवं छोटे गाँव को नकार पालिका में विस्तार करने को कहा था लेकिन इसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई यही वजह है है कि यहाँ के लोगों ने बहिस्कार कर दिया मतदान काI

Comments