अवकाश प्राप्त शिक्षक की विदाई



बाराचवर (ग़ाज़ीपुर): ब्लाक अंतर्गत हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर में विद्यालय के सांस्कृतिक मंच पर अवकाश प्राप्त शिक्षक सुशील कुमार की भव्य विदाई की गयी। रंगा रंग सास्कृतिक कार्यक्रम के साथ अपने मध्य के शिक्षक को ससम्मान बिदाई दी गयी। कार्यक्रम के लिए विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक मंच को फूल माला के साथ साथ खूबसूरत रंगोली के द्वारा भी बहुत ही सुन्दर ढंग से सजाया था। छात्र छात्राओं शिक्षक शिक्षिकाओं ने माल्यार्पण, किताबें एवं उपहार भेंट किया। फादर पी विक्टर प्रधानाचार्य के द्वारा अवकाश ग्रहण किये सुशील कुमार को विद्यालय परिवार की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।सांस्कृतिक कार्यक्रम में विदाई गीत समेत एक से बढ कर नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया गया।फादर पी विक्टर ने कहा की यह विद्यालय परिवार सदैव आपको याद करेगा।शिक्षक कभी भी अवकाश ग्रहण नहीं करता है बस उसे एक सिमित परिधि से असिमित परिधि में समाजसेवा.लोगों को जागरूकता. ज्ञान का प्रकाश फैलाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाती है।शिक्षक ज्ञान पुंज है वह जहां भी रहेंगे अपने चारो तरफ अज्ञानता को समाप्त कर ज्ञान का प्रकाश फैलाने का कार्य करेंगे।अपने संबोधन में सुशील कुमार रूधे गले एवम सजल नेत्रो के साथ प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर सभी छात्र छात्राओं. शिक्षक. शिक्षिका.स्टाफ एवम सभी लोगों के द्वारा मिले प्यार और सम्मान के प्रति आभार व्यक्त किया।आपने कहा की इस विद्यालय में इतना बडा वक्त कैसे गुजर गया विश्वास नहीं हो रहा है।आपने सभी के शुभकामना के लिए दिल से आभार प्रकट किया और सबके मंगल के लिए परमात्मा से कामना की।यह विद्यालय. यहां बिताये पल सदैव मेरे मन मस्तिष्क में उपस्थिति दर्शाते रहेंगे।इस कार्यक्रम में सिस्टर सुपीरियर अभया.प्रभाकर मणि त्रिपाठी.सी डी जान. दिनेश पाठक.अनिल मिश्रा.मनोज कुमार.संतोष वर्मा.राकेश जोसफ.शुभनरायण यादव.विरेंद्र यादव. श्याम बिहारी.अरबिन्द राय.सिस्टर हेलेन.इसरत अतिया. स्वर्ण लता.उदय कुमार. अजय कुमार. सत्येन्द्र पाण्डेय. श्री राम.प्रेम कुमार.राजेश कुशवाहा. महात्मा प्रसाद.मनोज कुमार.निर्मल.निठाली.ओम प्रकाश.विशाल.जय प्रकाश.पिंटू.समेत सभी शिक्षक शिक्षिका.स्टाफ एवम छात्र छात्राऐं उपस्थित रही।

Comments