बिजली की चिंगारी से लगी आग, ग्रामीणों ने किया चक्का जाम



बाराचवर (ग़ाज़ीपुर): करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव के ठीक सामने शनिवार की दोपहर विद्युत के ग्यारह हजार बोल्ट के तार से निकली चिंगारी में किसानों की खड़ी गेहूं की फसल को जलाकर खाक कर दिया। इस चिंगारी से लगभग 10 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों द्वारा अथक प्रयास के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। लेकिन सूचना के बावजूद फायर ब्रिगेड की गाड़ी यहां पर नहीं पहुंच पाई। इस आगजनी में झूलन कुशवाहा, रामस्नेही यादव, रमाशंकर राय, संजय राय, संजीव राय ,प्रमोद राय, रामाश्रय राय, हरेराम यादव, विक्रमा यादव, संतोष राय, संतोष यादव, जगदीश कुशवाहा, विक्रमा यादव, दयानंद राय नंदलाल राम की खड़ी फसल जलकर खाक हो गई। इसलिए आक्रोश में गुस्साए ग्रामीणों ने मुहम्मदाबाद चितबड़ागांव मार्ग को जाम कर दिया। सूचना पाकर थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर इन्द्रकान्त मिश्रा मौके पर पहुंच जाम को हटाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीण व किसान किसी प्रशासनिक उच्चाधिकारी की आने की मांग कर रहे थे।
लगभग 3:00 बजे से शुरू हुआ या जाम शाम को 6:00 बजे तक चल रहा। इस बाबत ग्रामीणों की मांग थी कि उच्च प्रशासनिक अधिकारी सहित विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर आकर इस बाबत आश्वासन दे। थानाध्यक्ष करीमुद्दीनपुर द्वारा बार बार यह आश्वासन दिया जा रहा था कि उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद चल चुके हैं तब तक जाम को हटा दिया जाए जो भी आप की मांग होगी उसे उच्च अधिकारी द्वारा पूरा कराया जाएगा इसके बावजूद ग्रामीणों की शान जाम को समाप्त नहीं किए।

Comments