पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे छात्र

गाजीपुर: स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में एक एक बूंद के लिए तरस रहे छात्र छात्राएं इस समय वार्षिक परीक्षा चल रही हैI 3 मिनरल प्लांट्स में से एक भी चालू नहीं है I जिससे परीक्षा में बैठे हुए छात्र- छात्राओं को काफी समस्या झेलना पड़ रहा है I यहां तक कि पानी के लिए छात्र छात्राए बेहोश हो जा रहे हैं I एक बूंद पानी नहीं है पूरा महाविद्यालय में शौचालय के लिए बनाई गई टंकी शौचालय में बनाई गई टंकी का पानी पीने पर विवश हैI प्राचार्य ऑफिस में एक मिनरल वाटर का कूलर लगा हुआ हैI जिसके चलते शिक्षक व प्राचार्य उसी का पानी पी लेते हैं और 3 मिनट वाटर रहते हुवे भी महाविद्यालय कैंपस में एक भी चालू नहीं है कोई 6 महीने से तो कोई 4 महीना से जला पड़ा हुआ है हर दिन आए दिन छात्र-छात्राएं पानी के लिए बेहोश हो जाते हैंI परीक्षा देते समय काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है प्राचार्य से बार बार कहने पर इस पर कोई समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं वर्तमान छात्र संघ महामंत्री ने कहा कि हमने पानी की समस्या को लेकर के धरना भी किया था प्राचार्य ने धरना खत्म करा कर के कहा कि बहुत जल्दी समस्या का समाधान किया जाएगा लेकिन आज तक कुछ कार्य हुआ नहीं छात्र महामंत्री राजू यादव ने कहा कि प्राचार्य हमे कुछ गलत कदम उठाने पर विवश कर रहे है। नवीन,अभी,अजीत चौधरी (संघर्षी छात्र नेता) आदि मौके पे मौजूद रहे।

Comments