जय बजरंग जनसेवा ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क कपड़ा हुआ वितरित ।।द सर्जिकल न्यूज़।।



बाराचवर (ग़ाज़ीपुर): करीमुद्दीनपुर थानान्तर्गत लट्ठूडीह स्थित जय बजरंग आई टी आई पर जय बजरंग जनसेवा ट्रस्ट के द्वारा गरीब महिलाओं एवं पुरूषों को कपड़ा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जय बजरंग जन सेवा ट्रस्ट के चेयर मैन एच0 के0 राय के द्वारा महिलाओं एवं पुरूषों के लिए साडी-कपडा,चूडी,चप्पल- जूते का स्टाल लगवा दिया गया था।। अपनी जरूरत के हिसाब से लोगों ने कपड़ों का चुनाव किया। इस मौके पर एच0 के0 राय ने कहा कि आजादी के इतने साल बीत जाने के बाद भी हमारे देश में बहुत लोगों को पेट भर भोजन एवं तन ढकने के लिए वस्त्र उपलब्ध नहीं हो पाता है। हम सभी अपने पुराने कपडों को फेंक देते है जो किसी भी प्रकार से ठीक नहीं है। हमें अपने उन कपडों को जरूरतमंदों में वितरित कर देना चाहिए। वह पुराने कपडे किसी के तन ढकनें के काम आ जायेंगे। एच0 के0 राय ने कहा कि अगर आपको परमात्मा ने कुछ करने की क्षमता प्रदान की है तो आप जनसेवा का कार्य अवश्य करें। उन्होंने बताया कि जय बजरंग जनसेवा ट्रस्ट सदैव सेवा कार्य को प्रमुखता देता है। आने वाले समय में इस ट्रस्ट के द्वारा अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। वस्त्र पाकर सभी बहुत खुश नजर आ रहे थे। इस मौके पर हिमांशु राय प्रबंधक जय बजरंग आई टी आई, विपिन विहारी सिंह टुनटुन, देवेन्द्र सिंह देवा, राम नरेश तिवारी, अजय शुक्ला,रजनीश राय, जे एस राय, टी बी राम, चन्द्र शेखर प्रजापति, विपिन यादव, प्रवीण यादव समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

Comments