संगीतमय श्रीमद्भागवत विशाल भंडारे एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न



बाराचवर (ग़ाज़ीपुर): क्षेत्र के दुबिहां बाजार स्थित खडेश्वरी बाबा रामलीला मैदान में
संगीतमय श्रीमद्भागवत के समापन के अवसर पर विशाल भण्डारे एवं सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह विशाल भण्डारा जय बजरंग जन सेवा ट्रस्ट करकटपुर के सौजन्य से आयोजित किया गया था।इसके पूर्व में ट्रस्ट के द्वारा कामेश्वर धाम पर भी विशाल भण्डारे का आयोजन शिवरात्रि के दिन किया गया था। इस भण्डारे एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में जय बजरंग जन सेवा ट्रस्ट के संरक्षक एच के राय के अनुज हिमांशु राय के द्वारा चैता के गायको का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने गायक कलाकारों को ईनाम देकर उत्साह बढाने का कार्य किया।इस कार्यक्रम में भागवत कथा के मुख्य यजमान कृपाशंकर दास उर्फ पप्पू महंत, हिमांशु राय प्रधान एवं प्रबन्धक जय बजरंग आइ टी आई लट्ठूडीह, भाजपा जिला महामंत्री पं श्याम राज तिवारी, सम्पूर्णानन्द उपाध्याय, विपिन विहारी सिंह टुनटुन, देवेन्द्र सिंह देवा, कलक्टर यादव.रजनीश राय.अभिषेक राय.प्रदीप राय असावर. राजेश राय शिक्षक.चौकी प्रभारी असावर हरिनारायण शुक्ल. रविन्द्र यादव साधु जी.भोला राय.आशुतोष राय.अशोक पाण्डेय, हरिशंकर राय,कृपाशंकर राय,गौतम राय,राम जी पाण्डेय, काशी नाथ गुप्ता, रमेश,चुन्नू, जगेश्वर राज भर,हरिलाल,समेत हजारो की संख्या में कथा प्रेमी महिलाओं. पुरूषों ने भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम में चैता का आनन्द लिया।

Comments