भाजपा के पिछड़ा वर्ग महा सम्मलेन में उमड़ा जन सैलाब, पहुंचे कई विधायक और मंत्री



बाराचवर (गाजीपुर): गाजीपुर जनपद के जहूराबाद विधानसभा के अंतर्गत बाराचवर में बलिया लोकसभा के प्रत्याशी विरेन्द्र सिंह मस्त के समर्थन में भाजपा के पिछड़े वर्ग के महा-सम्मलेन में आज जनसैलाब देखने को मिला जहाँ तकरीबन 3000 की संख्या में लोग उपस्थित हुए I माना जा रहा है कि यह पिछड़ा वर्ग सम्मलेन बलिया लोकसभा के जहूराबाद विधानसभा में पिछड़े वर्ग के वोटरों की नब्ज टटोलने के लिए हुआ था I कार्यक्रम में सभी जातियों के लोग और दूर-दूर से जन समूह इकठ्ठा हुआ था I वहीँ इस कार्यक्रम में पहले से मत्स्य एवं पशुधन राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद, राज्यमंत्री अनिल राजभर, उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष फागु चौहान, और उपाध्यक्ष हीरा ठाकुर का आना सुनिश्चित था I लेकिन कार्यक्रम में क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा, रेवतीपुर ब्लाक प्रमुख, बैरिया बिधायक सुरेन्द्र सिंह, वीरेंद्र सिंह मस्त के साथ मोहम्मदाबाद विधायक अलका राय भी मंच साझा करते हुए नजर आयीं I

कार्यक्रम की शुरुआत राज्यमंत्री अनिल राजभर ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के समक्ष दीप जलाकर किया I कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे अनिल राजभर ने मोदी सरकार और योगी सरकार की जमकर तारीफ की साथ ही उन्होंने विरोधी पार्टिओं सपा,बसपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा I अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि “ मोदी जी के रहते यदि पिछड़ा वर्ग का कल्याण नहीं हुआ तो कोई और पिछड़ों के लिए कार्य नहीं करेगा I यदि आप लोग चाहते हैं कि आपके अगली पीढ़ी भी बेहतर हो तो आप मोदी जी के हाथ को मत छोड़ना I 71 साल के बाद यह पहला ऐसा चुनाव है जब जनता ने फैसला किया है कि मोदी जी को फिर से सत्ता में लाना है I मैं आपसे कहता हूँ कि कांग्रेस, बसपा, सपा तीनों मिलकर जनता के खिलाफ साजिस कर रहीं है I उन्होंने आगे कहा “ मोदी जी पिछड़ों गरीबों की लड़ाई लड़ रहे हैं और ये विपक्षी पार्टियाँ जीतनी नहीं चाहिए I अखिलेश यादव यादव सेना में यादव रेजिमेंट बना रहे हैं और एक दलित की बेटी राजनीती को कलंकित करने के अलावा कोई कार्य नहीं किया है I इसलिए आप सब कमल के निशान पर बटन दबाएँ ताकि ये पार्टियाँ जमीन में दब जायें I आप सब एकजुट हो जाएँ और 80 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करें और विरेन्द्र सिंह मस्त को यहाँ से सांसद बनाकर भेजें I किसी के बहकावे में न आयें I”

मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने मोदी सरकार की तारीफ़ में कहा कि “ नरेन्द्र मोदी सामान्य आदमी नहीं हैं वह भगवान् के रूप में इस देश को मिले हैं जो 130 करोड़ लोगों की चौकीदारी करते हैं I इसीलिए इनसे सभी चोर लुटेरे डरे हुए हैं I कांग्रेस, सपा, बसपा सब एक ही तरह के है इनके बह्कवें में मत आइयेगा ये सब लूटने वाले है लूटेंगे और देखिएगा जब इनकी सरकार बनेगी तो जो जहाँ का है वह वहां लूटकर चला जायेगा I” उनका इशारा राहुल गाँधी पर था I

 

टिकट न मिलने का छलका दर्द

केतकी सिंह को भाजपा का बलिया लोकसभा का प्रबल दावेदार मना जा रहा था लेकिन भाजपा की तरफ से उनकों टिकट न मिलने का अफ़सोस नजर आया I उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “ यदि भाजपा से मस्त जैसे लोगों को टिकट मिलता है तो ऐसे में मेरा पूरा जीवन भाजपा पर न्यौछावर है I”



वहीँ फागु चौहान ने अपने संबोधन में कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि “ आज यह पिछड़ा वर्ग सम्मलेन में हमलोग पिछड़े वर्ग के लोगों से मिलने इसलिए आये हैं कि पिछड़े वर्ग के लोगों को भाजपा के नीतियों को हम बताएं और आपसे भाजपा के पक्ष में मतदान करने को कहें I कांग्रेस के सरकार में पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए कोई जगह नहीं थी कांग्रेस सिर्फ उन जातियों के लिए काम करती थी जिससे उन्हें वोटों का लाभ मिलना था I भाजपा ने अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों को सम्मान देने का काम किया लेकिन अन्य पार्टियों ने पिछड़े वर्ग के लोगों की टांग खींचने का कार्य किया I “

मत्स्य एवं पशुधन मंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहाँ कि “आजतक किसी ने पिछड़े वर्ग के लिए कुछ नहीं किया लेकिन भाजपा की सरकार ने दिसंबर 2018 में प्रमुख सचिवों को बुलाकर मत्स्य विभाग का गठन किया और मछुवा कल्याण कोष का गठन किया है I जिससे रोजगार मिलेगा I कांग्रेस की सरकार ने आज तक कर्जा माफ़ नहीं किया है लेकिन हमारी भाजपा की सरकार ने सरकार बनते ही 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ माफ़ करने का कार्य किया I वहीँ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के सम्मान में 6000 रुपये सालाना किसानों के सम्मान में देने का फैसला किया I तो हम आपसे यह संकल्प चाहते हैं कि आप सब मिलकर वीरेंद्र सिंह मस्त को विजयी बनाएं I



बैरिया के विधायक सुरेन्द्र सिंह ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि “ सपा वालों की संस्कृति कैसी है यह आप इसी से अंदाजा लगा सकतें है कि सभी पदों पर इनका पूरा परिवार लगा हुआ है I मैं तो चाहता हूँ कि उनके परिवार में 250 से अधिक लडकें होते तो ब्लाक अध्यक्ष पद पर भी कोई और नहीं होता I बसपा पर निशाना साधते हुए कहा कि बसपा को सिर्फ पैसे से मतलब है आप चाहों तो किसी भी तरह से पैसा आप ले जाओ और आपको टिकट मिल जायेगा I



वीरेन्द्र सिंह मस्त नें कहा कि “ हमारी सरकार सेना के लिए किसानों के लिए कार्य कर रही है और आगे भी आप सबके समर्थन से हम ऐसा ही करेंगे I हमारी सरकार पाकिस्तान के सीमा में भारत के टॉप से गोले पाकिस्तान के छाती पर भारत माटा की जय लिख दियाI हमारी सरकार है जो कहती है वह करती है और आगे भी करेगी I किसानों के लिए सरकार ने काम किया, गैस दिया, सड़क बनाई, बिजली दिया इससे न्बधिया क्या चाहिए I बलिदानी धरती से आप अपने इस सपूत को जीतकर मुझे सांसद में भेजे मैं आप सबके सम्मान को झुकने नहीं दूंगा I

कार्यक्रम को बलिया की फायर ब्रांड नेता केतकी सिंह, मोहम्मदाबाद विधायक अलका राय, हीरा ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन्द्र नाथ पाण्डेय और प्रभुनाथ आदि ने संबोधित किया I इस दौरान ब्रजेन्द्र सिंह, जहूराबाद विधानसभा प्रभारी विरेन्द्र राय, नंदा राजभर, डॉ राणा विजय राजभर, डॉ रामकरण बिन्द, धनञ्जय चौबे, संतोष कुशवाहा, सम्पूर्णानन्द उपाध्याय, शिवजी सिंह, राघवेन्द्र सिंह लालू, शिवप्रताप सिंह छोटू, दीना ठाकुर, संतोष गुप्ता, आशुतोष सिंह दीपक, नंदलाल गुप्ताआदि मजूद रहे I कार्यक्रम की अध्यक्षता बाल्मीकि कुशवाहा ने किया और सञ्चालन श्यामराज तिवारी ने किया I

Comments