शहीद जयप्रकाश पासवान को नम आंखों से किया गया याद



बाराचवर ग़ाज़ीपुर- स्थानीय रामलीला मैदान में शहीद जयप्रकाश पासवान की पांचवी शहादत दिवस मनायी गयी। दिनांक 13 अप्रैल 2014 को दन्तेवाड़ा के नक्सली हमले में जय प्रकाश पासवान शहीद हो  गए थे ।आज के परिदृश्य पर लोगो ने अपनी अपनी बात रखी । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सुभासपा के जिला अध्यक्ष व ओमप्रकाश राजभर के प्रतिनिधि रामजी राजभर ने कहा कि शहीद की शहादत कभी कम करके आंकी नही जा सकती, क्योंकि इनके द्वारा ही देश सुरक्षित है। यदि सेना नही होता तो कोई भी अपने त्योहार नही मना पाता।संचालक आशुतोष सिंह दीपक ने वीर की प्रतिमा लगाने की बात पर कहा कि प्रस्ताव लिखकर देकर आने वाले समय में हम सभी प्रयास करेंगे कि शहीद के नाम से एक सड़क व गेट बने। कार्यक्रम की शुरुआत शहीद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर की गई।

शहीदों की चिताओ पर लगेंगे हर वर्ष मेले।

वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा।।



कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता नंदलाल सिंह,अनिल यादव,सुरेन्द्र राजभर,संजय पासवान,हृदयनारायण यादव,बृजेश कुशवाहा,पारस पासवान,जोखन राम,आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता शहीद के पिता प्रेमचंद पासवान ,अंजनी मौर्यवंशी तथा संचालन संयोजक आई टी विभाग भाजपा आशुतोष सिंह दीपक ने किया।

Comments