सड़क के किनारे गड्ढे में अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में शनशनी

बाराचवर--थाना बरेसर के मरियाबाद मिशन स्कूल से पांच सौ मीटर पूरब जहूराबाद बाराचवर मार्ग के बगल के गढढे मे रविवार की सुबह नौ बजे कोचिग पढने जा रही छात्राओ ने एक शव देखकर शोर मचाया तब घटना स्थल पर लोगो ने पहुचकर शव का शिनाक्त किया।शव सिपाह गांव के रामाधार राजभर उम्र55 का निकला।रामाधार के सर के पिछे धारदार हथियार से कटा था तथा कमर मे भी कटा था तथा शरीर पर कई जगह चोट का निशान दिखाई दे रहा था।ग्रामीणो ने शव को जहूराबाद बाराचवर मार्ग पर रख कर चक्का जाम कर दिया तथा उच्चाधिकारियो को मौके पर बुलाकर मुआवजा की मांग करने लगे तथा दोषियो के खिलाफ कार्यवाई की मांग करने लगे।जाम दो घंटा तक रहा।जाम स्थल पर कासिमाबाद एस डी एम मंशा राम वर्मा पहुचे तथा लोगो को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराये तथा मृतक को किसान दुर्घटना के तहत मिलने वाले लाभ की घोषणा किये तथा रमाधार के हमलावरो की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करने को बरेसर पुलिस को कहे।घटना स्थल पर जिले से आई फोरेशिक टीम भी पहुचकर जांच किया। रमाधार शाम को सेमऊर मौजे मे बटाई पर गेहू की फसल बोया था उसी का सिचाई करने गया था।रमाधार के छःपुत्र तथा दो पुत्रिया ज्योति और शीला है।तथा पत्नी कई वर्षो पूर्व मर चुकी है।दोनो पुत्रियो की शादी नही हुई है दोनो पुत्रिया अपने पिता के शव से लिपट कर रो रही थी और कह रही थी की अरे बाबू हो बाबू हमनी के तुहू झोडके चल गयील अब हमनी के के पूछी हो बाबू कहते कहते बेहोश हो जा रही थी।मृतक का पुत्र विनोद राजभर ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर बरेसर थाने मे दिया।इसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को कबजे मे लेकर पंचनामा भर कर शव को पोस्टमार्टम के लिये जिलामुख्यालय भेज दिया।इस सम्बंध मे प्रभारी एस ओ देवेन्द्र बहादुर से पुछने पर उन्होने कहा कि अज्ञात के खिलाफ तहरीर मिली है बहुत जल्द ही रमाधार के हत्यारे जेल के सलाखो मे होगे।घटना स्थल पर सर्कील के सभी थानो की पुलिस पहुच गयी थी।

Comments