युवाओं ने जोश के साथ मनाया होली का महापर्व



बाराचवर–क्षेत्र के ग्रामीण इलाको एवम कस्बा चट्टी चौराहे पर रंगोत्सव का पर्व बहुत ही धूमधाम एव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।करीमुद्दीनपुर प्रधान श्रीमती ममता राय पत्नी राजेश राय जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय पंचायत परिषद् एवम डायरेक्टर के आर ग्रूप्स आफ होटल्स गुरूग्राम के आवास पर भी होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर सभी आगन्तुकों के लिए विभिन्न खाद्य सामग्री के स्टाल लगाये गये थे।सभी आगन्तुकों ने स्टालों पर अपने पसंन्द के ब्यंजन का लुत्फ उठाया।सभी आगन्तुकों का स्वागत राजेश राय के द्वारा किया गया।संगीत की धुन पर नृत्य का भी कार्यक्रम समय समय से चलता रहा।

कार्यक्रम में शिव प्रकाश राय व्यूरो वाराणसी स्वतंत्र चेतना. यशवन्त सिंह.अनिल राय.दिनेश चन्द्र राय.सुनील राय.डिंपल राय.लखन कुमार.रमेश चन्द्र राय.रणजीत राय.ओंकार नाथ राय.पदुमदेव पाण्डेय. शक्ति राय.मिथिलेश राय उर्फ बुचनू राय.अशोक यादव.अरबिन्द वर्नवाल. संजय चौरसिया. आलोक राय पूर्व प्रधान.उमेश चन्द्र राय.छबिनाथ पाण्डेय. राजू पाण्डेय. नीरज.पिकू राय.राजेश राय गुड्डू. आशिष राय.मोहम्मद शमुल्लाह.समेत हजारो की संख्या में लोग शामिल रहे।कार्यक्रम स्थल पर फगुवा का भी आयोजन किया गया।सभी के प्रति होली की शुभकामनाएं एवं आभार ग्राम प्रधान श्रीमती ममता राय के द्वारा ब्यक्त किया गया।महेन्द में पठान सभा के अध्यक्ष हैदर अली खान टाईगर के आवास पठान हाउस में भी होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।लोगों ने एक दूसरे को गुलाल अबीर लगा कर एवं एक दूसरे के गले लग कर एक दूसरे को होली की बधाई दी।सपा नेता हैदर अली खान टाईगर ने खुद डाफ बजाकर फगुवा गीत में सहयोग किया।बाराचवर गांव के युवाओ ने डीजे की धुन पर पुरे गांव मे होली की हुडदंग मचाकर डास किया जिस गली मुहले मे युवाओ की टोली जाती थी लोग रंग गुलाल लगाकर युवाओ का स्वागत करते दिखाई दे रहे थे।बरेसर एस ओ हेमन्त सिंह तथा बाराचवर चौकी इर्चाज देवेन्द्र बहादुर सिंह तथा करीमुद्दीनपुर थानाध्यक्ष इन्द्रकांत मिश्रा एवम उनके सहयोगी इलाके में बराबर चक्रमण करते रहे।पूरे क्षेत्र में होली का पर्व बहुत ही शान्ति पुर्ण ढंग से सम्पन्न हुवा।

Comments