..... और अनिल अंबानी ने चुकाई जेल से बचने के लिए 462 करोड़ रुपये



पिछले महीने ही सुप्रीम कोर्ट ने अनिल अंबानी की कंपनी आरकॉम और उसके दो डायरेक्टरों को आदेश दिया था कि वे 4 हफ्तों के अंदर एरिक्सन को 450 करोड़ रुपये का भुगतान करें या फिर न्यायालय की अवमानना के लिए तीन महीने के लिए जेल जाएं। टेलिकॉम इक्विपमेंट बनाने वाली दिग्गज स्विडिश कंपनी एरिक्सन ने कहा है कि उसे कारोबारी अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस कम्यूनिकेशंस लिमिटेड से 462 करोड़ रुपये मिले हैं। आरकॉम पर एरिक्सन का कुल 571 करोड़ रुपये का बकाया है। इनमें वन टाइम सेटलमेंट के तौर पर 550 करोड़ रुपये जबकि ब्याज के रकम के भुगतान के तौर पर 210 करोड़ रुपये की रकम शामिल है।
कोर्ट रूम में अनिल अंबानी से जुड़ा एक दिलचस्प वाकया 13 फरवरी का भी है। सूट और टाई पहने अनिल अंबानी कुछ ही देर में पसीने से लथपथ हो गए थे। जब उन्होंने पूछा कि एसी क्यों नहीं चल रहा तो वकील ने बताया कि कोर्ट के नियमानुसार एसी मार्च से चलेगा। यह जवाब सुनकर अंबानी से पसीना पोछा और शांत हो गए।

Comments