वीवो आईपीएल 2019: पहले लो स्कोरिंग मैच में चेन्नई विजयी, धोनी ने जताई पिच पर नाराजगी



बैंगलूर की तरफ से चहल ने गेंदबाजी शुरू की और पहले ओवर में एक भी रन नहीं दिया। चहल ने अपने दूसरे ओवर में शेन वाटसन 0 (10) का विकेट लिया। उसके बाद अगली ही गेंद पर जोरदार अपील की। वाटसन की जगह लेने आये रैना उस गेंद को ठीक से खेल नहीं पाए। रैना ने इस मच में 21 बाल पर 19 रन बनाये। अंबाती रायुडू 28 (42) ने सधी पारी खेली। केदार जाधव 13(19) और जडेजा 6 (15) नॉट आउट रहे। हरभजन सिंह मैन ऑफ थे मैच बने।
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने होम ग्राउंड चेपक स्टेडियम में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने के लिए रॉयल चैलेंजर बैंगलूर को बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। बैटिंग की ओपनिंग करने कप्तान कोहली और पार्थिव पटेल आये। बैटिंग में बैंगलूर की टीम की शुरुआत खराब रही और चेन्नई को 71 रन का लक्ष्य मिला। दीपक चाहर ने बेहतर गेंदबाजी की। उसके बाद हरभजन ने बेहतर गेंदबाजी की और इस आईपीएल सीजन के पहला विकेट वो भी विश्व के सबसे बेहतर बल्लेबाज विराट कोहली 6 (12) का। उसके बाद हरभजन ने मोइन अली 9(8) को आउट किया और फिर डेंजरस अब्राहम डिविलियर्स 9(10) को। हरभजन ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। दीपक चाहर ने 17 रन दिए 4 ओवर में। जडेजा ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए। इमरान ताहिर ने भी 4 ओवर में 9 रन देकर 3 विकेट लिए। ड्वेन ब्रावो ने एक गेंद में पार्थिव पटेल 29 (35) का विकेट लिया। रैना को कली विकेट नहीं मिला जन्होने 1 ओवर में 6 रन दिए। हम आपको यह भी बता दें कि चेन्नई की टीम में 30 से अधिक उम्र के 39 प्लेयर आज खेले। वहीं टीम में 3 विदेशी खिलाड़ियों को ही जगह दी गयी।

Comments