गज़ब: जनसुनवाई पोर्टल के शिकायतों में गलत रिपोर्ट और नाबालिक का हस्ताक्षर

गाजीपुर: जनसुनवाई पोर्टल को जनता के हथियार के रूप में माना जाता है I लेकिन इसकी हालत अत्यंत गंभीर है I कहीं जनसुनवाई के द्वारा किये गए शिकायत का निस्तारण अधिकारी बिना जाँच किये ही कर देते हैं तो कहीं किसी और द्वारा हस्ताक्षर कराकर ही निस्तारण कर दे रहे हैं I इतना ही नहीं विभाग के द्वारा किसी और के शिकायत पर किसी और के निस्तारण का फाइल अपलोड कर दिया जा रहा है I

ताजा मामला जनपद गाजीपुर के ही खाद्य एवं रशद विभाग का है I बंशीलाल पुत्र झोलई बिन्द निवासी गंधपा पोस्ट बगेंद जनपद गाजीपुर ने खाद्य एवं रशद विभाग में प्रधानमंत्री को संबोधित शिकायत पत्र भेजा  था I जिसकी जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत संख्या 60000190001980 दिया गयाI जिसकी जाँच हेतू खाद्य एवं रशद विभाग के जिला पूर्ती अधिकारी को भेजा गया था I लेकिन जब इस जाँच की निस्तारित स्तिथि चेक किया गया तो वह किसी और के शिकायत संख्या 6000019000392 का निस्तारण पत्र संलग्न पाया गया I



वहीं दूसरा मामला तो अत्यंत संगीन है I ग्राम सभा बरेजी तहसील कासिमाबाद जनपद गाजीपुर निवासी श्रीभगवान सिंह के द्वारा खाद्य एवं रशद विभाग में ही शिकायत किया गया था जिसकी शिकायत संख्या 91819500004160 थी I अब इसका निस्तारण भी कर दिया गया I शिकायतकर्ता ने इस संभंध में अपनी अस्वीकृति भी फीडबैक के समय दी जिसके बाद रिपोर्ट में शिकायत करता के नाबालिग लड़के का हस्ताक्षर खुद करके रिपोर्ट लगा दिया गया I जबकि शिकायतकर्ता के बड़े पुत्र मनीष सिंह ने हमें बताया कि उसके छोटे नाबालिक भाई ने कहीं भी निस्तारण पत्र पर अपना हस्ताक्षर नहीं किया है I

Comments