सी एम योगी द्वारा सम्मानित विटिया नहीं भूली अपने पूर्व प्रधानाचार्य को, लिया आकर आशीर्वाद



बाराचवर (ग़ाज़ीपुर): पालिटेक्निक परिक्षा में 85.36 प्रतिशत अंक हासिल करने के बाद मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम से प्रशस्ति पत्र लेकर लौटी अर्चना का सपना विजनेस वुमेन बनने का है।गाजीपुर जनपद के मुहम्मदाबाद तहसील के करीमुद्दीनपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत सद्दोपुर निवासी अर्चना पाण्डेय ने प्राविधिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश वार्षिक परिक्षा 2018 में फैसन इंजिनियरिंग ग्रूप में प्रदेशिय सम्मिलित योग्यता सूची में तृतीय स्थान प्राप्त किया है।17 फरवरी को लखनऊ में आयोजित प्राविधिक शिक्षा परिषद् तकनीकी प्रतिभा सम्मान समारोह में अर्चना पाण्डेय को ज्वाइंट डायरेक्टर प्राविधिक शिक्षा भुवनेश कुमार ने प्रशस्ति पत्र 5000 का चेक देकर सम्मानित किया था।
ग्रामीण क्षेत्र के किसान पिता कन्हैया पाण्डेय एवम गृहणी माता रीना पाण्डेय की बेटी ने 86 प्रतिशत अंक के साथ हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर से हाई स्कूल उत्तिर्ण करने के बाद राजकीय महिला पालिटेक्निक सुन्दर पुर वाराणसी में दाखिला लिया था।जहां फैशन इंजीनियरिंग में अर्चना ने प्रथम स्थान एवम गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया था।लखनऊ से अपने गांव वापस लौटी अर्चना ने अपने पूर्व में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यालय हार्टमन इण्टर कालेज हार्टमन पुर में प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।इस मौके पर उपस्थित दिनेश पाठक.राजेश कुशवाहा. शुभनरायण यादव. समेत सभी शिक्षकों ने भी शुभकामनाएं ब्यक्त की।

Comments