ऐसा क्या ? हजारो नौजवान संग, बच्चे, मजदूर, किसान, बूढ़े सब उतरे सड़क पर

बाराचवर (गाजीपुर): पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में हुए शहीदों के सम्मान में बाराचवर रामलीला मैदान से शहीद शौर्य सम्मान तिरंगा यात्रा निकाली गयी I यह यात्रा रामलीला मैदान बाराचवर से शुरू होकर बाराचवर बाजार होते हुए किसान इंटर कॉलेज जवाहर नगर तक गयी और फिर बाराचवर चौराहे पर पाकिस्तान के वजीरे आज़म इमरान खान के पुतले का दहन करके समाप्त हुआ I जिसमे हजारों की संख्या में नौजवान, छात्र, किसान, मजदूर, भूतपूर्व सैनिकों ने भाग लिया और जमकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की तथा इस यात्रा के दौरान पाकिस्तान के ऊपर कूच करने का मोदी सरकार को सन्देश दिया और नारा लागाया कि मोदी जी तुम कूच करों, हम तुम्हारे साथ है I

सद्भावना क्लब के सदस्य आशुतोष सिंह दीपक ने कहा कि यह यात्रा राजनेताओं के गूंगे बहरे कानों को सुनने को मजबूर करने तथा सोये हुए नेताओं को जगाने के लिए निकाली गयी थी I क्योंकि वर्षों से भारत सरकारे सिर्फ चिल्लाती रही है और पाकिस्तान को आतंक का पनाहगाह कहती रही है लेकिन कभी भी सर्जिकल स्ट्राइक के अलावा कोई बड़ा हमला नहीं किया है I हमारे वीर सैनिक लगातार शहीद होते रहे है और सरकारे सोती रहीं है I अगर सीमा के नौजवान इन सरकारों की तरह सो जायेंगे तो भारत की रक्षा कौन करेगा? देश आतंकवादियो का गढ़ बन जायेगा I लगातार हमारे देश में आतंकबादी गतिबिधियों में बढ़ोतरी के साथ ही 26/11, जम्मू कश्मीर विधानसभा भवन पर, फिर संसद भवन पर हमला, उरी में हमला और अब पुलवामा में हमले होते रहे और सरकारे सोती रहीं I साथ ही साथ कहा कि सरकार को पत्थरबाजों पर तुरंत गोली चलाने का आदेश पारित करना चाहिए I

रैली में छोटे- छोटे छात्र भी जोश में दिखे और उन्होंने अपने-अपने हाथों में पाकिस्तान मुर्दाबाद, धारा 370 & 35A हटाओं के नारे लिखी तख्तियां ले रखी थी और जमकर नारेबाजी में भी नौजवानों से कम साहस का परिचय नहीं दिया I नौजवान एक ग्रुप में जबरदस्त नारे लगा रहे थे I वो लगातार जैश-ए-मोहम्मद होश में आओ और जैश-ए-मोहम्मद, पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारत माता की जय, के नारे लगा रहे थे I नौजवानों ने देशभक्ति से शराबोर होकर शायरी के माध्यम से सन्देश दियाI
आरजुवें बेताब है दिल से निकलने के लिए , खून दौड़े मारता है अब उबलने के लिए I

शाम-ए-गम तैयार है अब तो ढलने के लिए, जान देंगे देश की सूरत बदलने के लिए I

नारों में नौजवानों ने पत्ता-पत्ता डोल रहा है, बदला-बदला बोल रहा है I भारत माता की जय के साथ, वंदे मातरम का उद्घोष करते हुए रैली में जबरदस्त उत्साह एवं जोश का परिचय दियाI

हमें फेसबुक पर लाइक करें I



इस यात्रा एवं श्रद्धांजलि सभा के दौरान गाँव के दंतेवाड़ा के नक्सली हमले में शहीद जय प्रकाश पासवान के फोटो के साथ सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी I इसमें मुख्य रूप से यशवन्त सिंह पत्रकार (प्रबंधक आर एस कान्वेंट), ब्रजेन्द्र सिंह, संतोष सिंह ( प्रधानाचार्य सरस्वती ज्ञान मंदिर ), एस0पी0 सिंह (प्रबंधक मॉडर्न पब्लिक स्कूल), बिजेंद्र यादव (प्रबंधक बाबा सत्यराम इंटर कॉलेज), अशोक पाण्डेय ( प्रधानाचार्य आर एस पब्लिक स्कूल), प्यारे मोहन ( प्रधानाचार्य इलाहाबाद इंटर कॉलेज) राजेश कुशवाहा (प्रबंधक लिटिल फ्लावर स्कूल),अपने अपने विद्यालय के छात्र-छात्रों के साथ सम्मिलित हुएI

यूट्युब पर हमें सब्सक्राइब करें और विडियो देखें I

नौजवानों में मुख्य रूप से आशुतोष दीपक, ब्रजेन्द्र सिंह, रमेश सिंह काका (सद्भावना क्लब), ब्रिजेश कुशवाहा, विवेक वर्मा, अमन सिंह, अजीत शर्मा (सबलू), लालजी पाण्डेय, अमित सिंह, सत्यप्रकाश पाण्डेय, संजय पाण्डेय, दयानंद कुशवाहा, मनीष सिंह, नवीन सिंह यादव, किरन, सद्दाम अंसारी, बिट्टू अंसारी, अरमान अंसारी, रिंकू सिंह, गब्बर राइनी, श्री राम कुशवाहा,अखंड, उत्तम, आशीष यादव, आकाश कन्नौजिया, शशिकांत शर्मा, अंकित पाण्डेय, शाहीद अंसारी, प्रदुमन्न सिंह, अनिमेष पाण्डेय, डॉ हरिवंश सिंह, डॉ रामबचन राजभर, दीवाकर तिवारी, आनंद सिंह, अभिषेक कन्नौजिया, अश्वनी सिंह, विशाल कन्नौजिया, साहू गुप्ता, कृष्णा पाल,  नागा जी महाराज, संदीप खरवार, योगेन्द्र राजभर, लालू सिंह, वारिस अंसारी, देवेन्द्र यादव (गायक), अंजनी कुशवाहा आदि हजारों लोग शामिल रहे I

Comments