बाराचवर: (ग़ाज़ीपुर): काशीनाथ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल अतौली भागीरथीपुर का प्रथम वार्षिकोत्सव बुधवार के दिन रंगारंग कार्यक्रम के बीच सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ काशीनाथ ग्रुप आफ ऐजुकेशन के चेयर मैन एंव पूर्व मत्री काशीनाथ यादव ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले पुलवामा मे शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धाजंलि दी गयी तथा उनकी आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रहकर ईश्वर से प्रार्थना किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ में सरस्वती बंदना आरूषी, ओमश्री, तनु, हर्षिता की टीम के द्वारा प्रस्तुत किया गया। वेलकम सांग सलोनी, रोशनी, नन्दनी की टीम ने प्रस्तुत किया। गणेश वंदना आकाश, अखिलेश, प्रिंस, डाडंया डांस आरूशी, अदिती, ओमश्री की टीम; पापा मेरे पापा सांग पर नर्सरी एल केजी यू केजी की बच्चिया अंजली रितिका अनन्या के द्वारा; बाहुबली डांस अमित विष्णु आलोक के टीम द्वारा; मराठी डांस तनु रिशिका रिशु के टीम द्वारा; पंजाबी डांस आरूषी, अदिति, ओमश्री के टीम द्वारा, सेभ गर्ल डांस खुशी, आर्या, अनन्या की टीम के द्वारा; जय मां काली डांस अमित अकित आदित्य की टीम द्वारा; पल्लू लटका डांस प्रियाशी भुमिका रूनी की टीम के द्वारा; ओडिया डांस आरूषी अदिती ओमश्री की टीम द्वारा; होली डांस आरूषी अदिति ओमश्री की टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया।
बाराचवर: (ग़ाज़ीपुर): काशीनाथ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल अतौली भागीरथीपुर का प्रथम वार्षिकोत्सव बुधवार के दिन रंगारंग कार्यक्रम के बीच सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ काशीनाथ ग्रुप आफ ऐजुकेशन के चेयर मैन एंव पूर्व मत्री काशीनाथ यादव ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले पुलवामा मे शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धाजंलि दी गयी तथा उनकी आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रहकर ईश्वर से प्रार्थना किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ में सरस्वती बंदना आरूषी, ओमश्री, तनु, हर्षिता की टीम के द्वारा प्रस्तुत किया गया। वेलकम सांग सलोनी, रोशनी, नन्दनी की टीम ने प्रस्तुत किया। गणेश वंदना आकाश, अखिलेश, प्रिंस, डाडंया डांस आरूशी, अदिती, ओमश्री की टीम; पापा मेरे पापा सांग पर नर्सरी एल केजी यू केजी की बच्चिया अंजली रितिका अनन्या के द्वारा; बाहुबली डांस अमित विष्णु आलोक के टीम द्वारा; मराठी डांस तनु रिशिका रिशु के टीम द्वारा; पंजाबी डांस आरूषी, अदिति, ओमश्री के टीम द्वारा, सेभ गर्ल डांस खुशी, आर्या, अनन्या की टीम के द्वारा; जय मां काली डांस अमित अकित आदित्य की टीम द्वारा; पल्लू लटका डांस प्रियाशी भुमिका रूनी की टीम के द्वारा; ओडिया डांस आरूषी अदिती ओमश्री की टीम द्वारा; होली डांस आरूषी अदिति ओमश्री की टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया।
Comments
Post a Comment