काशीनाथ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि देकर हुआ शुरू



बाराचवर: (ग़ाज़ीपुर): काशीनाथ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल अतौली भागीरथीपुर का प्रथम वार्षिकोत्सव बुधवार के दिन रंगारंग कार्यक्रम के बीच सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ काशीनाथ ग्रुप आफ ऐजुकेशन के चेयर मैन एंव पूर्व मत्री काशीनाथ यादव ने मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले पुलवामा मे शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धाजंलि दी गयी तथा उनकी आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रहकर ईश्वर से प्रार्थना किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ में सरस्वती बंदना आरूषी, ओमश्री, तनु, हर्षिता की टीम के द्वारा प्रस्तुत किया गया। वेलकम सांग सलोनी, रोशनी, नन्दनी की टीम ने प्रस्तुत किया। गणेश वंदना आकाश, अखिलेश, प्रिंस, डाडंया डांस आरूशी, अदिती, ओमश्री की टीम; पापा मेरे पापा सांग पर नर्सरी एल केजी यू केजी की बच्चिया अंजली रितिका अनन्या के द्वारा; बाहुबली डांस अमित विष्णु आलोक के टीम द्वारा; मराठी डांस तनु रिशिका रिशु के टीम द्वारा; पंजाबी डांस आरूषी, अदिति, ओमश्री के टीम द्वारा, सेभ गर्ल डांस खुशी, आर्या, अनन्या की टीम के द्वारा; जय मां काली डांस अमित अकित आदित्य की टीम द्वारा; पल्लू लटका डांस प्रियाशी भुमिका रूनी की टीम के द्वारा; ओडिया डांस आरूषी अदिती ओमश्री की टीम द्वारा; होली डांस आरूषी अदिति ओमश्री की टीम द्वारा प्रस्तुत किया गया।

स्कूल की प्रगति के बारे मे प्रधानाचार्य हिमाशू त्रिपाठी ने उपस्थित जन समूह को बताया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि बेसिक शिक्षा परिषद के अध्यक्ष संतोष पाण्डेय ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि असली पढाई नन्हे मुन्ने-बच्चो की ही होती है I ये बच्चे जब स्कूल मे दाखिल होते है तो इनको कुछ ज्ञान नही होता है I इन बच्चो मे धीरे धीरे ज्ञान भरने का कार्य शिक्षक और शिक्षिकाएं करती है उन्होने अभिभावको को भी चेताया और कहा की आप लोग केवल स्कूल के भरोसे अपने बच्चो को न छोडे। इस दौरान लालजी यादव, बब्बन यादव, विजय यादव, अमित सिंह, डा०कमलेश यादव, कृष्णानन्द यादव, पारसनाथ यादव, पंकज कुमार, प्रमोद शर्मा, रामनिवास यादव, राकेश यादव, गंगासागर यादव, सुधीर कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से भरत यादव व क्रांति रंजन ने किया । अंत मे स्कूल के प्रबंधक संजय यादव ने कार्यक्रम मे आये हुए लोगो के प्रति आभार प्रकट किया।

Comments