ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज पांडेय ने दिखाई दरियादिली, गरीब पीड़ित को किया रक्तदान



करंडा (ग़ाज़ीपुर): आज कल के परिवेश में जहां लोग आपस में एक दूसरे के खून के प्यासे हुए हैं वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सबुआ मनोज पांडेय ने गरीब, असहाय महिला को अपना रक्तदान करके मानवता का परिचय दिया।
बता दें कि मुन्नी देवी पत्नी राम विलास राम ग्राम व पोस्ट सबुआ विगत कई दिनों से बीमार चल रही थी। गरीबी का आलम यह था कि इलाज कराने के लिए पाई पाई को मोहताज गए थे। ऐसे में डॉक्टरों द्वारा मुन्नी देवी को खून की आवश्यकता है बता करके पति रामविलास राम को एक और झटका दे दिया। जब इसकी सूचना मौनी बाबा सेवा दल के अध्यक्ष श्री संतोष पांडेय को पता लगी तो उन्होंने तुरंत अपने अनुज मनोज पांडेय ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सबुआ को भेजकर मुन्नी देवी के लिए आवश्यकता अनुसार खून की पूर्ति कराए। आज मुन्नी देवी एक नई जिंदगी जीने की स्थिति में है। पति रामविलास राम ने कहा कि वह ग्राम प्रधान नहीं बल्कि भगवान के रूप में आकर के मेरी पत्नी की जिंदगी बचा गये। ऐसा प्रधान अभी तक जिंदगी में नहीं देखा और लाख लाख दुआएं देने लगा। आज के समय में जहां भाई भाई का नहीं हो रहा है वहां पर ग्राम प्रधान द्वारा किया गया यह कार्य एक नेक पहल के रूप में देखा जा रहा है।

Comments