सेवानिवृत्त अध्यापक की मकर संक्रांति पर नेक पहल



भांवरकोल (ग़ाज़ीपुर): भावरकोल विकास खण्ड अन्तर्गत ग्राम सभा शेरपुर निवासी सेवानिवृत अध्यापक सत्यदेव राय के सौजन्य से मकर संक्रान्ति के अवसर पर वर्षों से चली आ रही परंपरा का निर्वहन करते हुये गांव के गरीब तथा नि:शक्त लोगों को कंबल एवं खिचड़ी हेतु चावल एवं दाल का वितरण किया गया। इस अवसर सौ से अधिक गरीबों को कंबल और चावल-दाल दिया गया।कंबल पाकर बनवासियों के हृदय से निकलने वाले आशीर्वाद उनके चेहरे के माध्यम से भी स्पष्ट दृष्टिगोचर हो रहे थे।
इस अवसर पर पंहुचे शेरपुर के पूर्व प्रधान लल्लन राय ने कहा कि समूचे देश में मनाया जा रहा मकर संक्रान्ति का त्योहार महज सूर्य एवं उसकी राशियों के परिवर्तन का ही समय नहीं है बल्कि यह हमारे देश की संस्कृति को जीवन्त बनाये रखने के लिये पूर्वजों द्वारा शुरू किया गया एक ऐसा त्योहार है जोकि खिचड़ी जैसे भोजन के माध्यम से यह संदेश देता है कि जिस प्रकार सभी अनाज और सब्जियां मिलकर एक बेहतरीन भोज्य बन जाता है उसी प्रकार यह देश सभी प्रकार की संस्कृतियों को आत्मसात करके एक साझा संस्कृति के रुप में सनातन का रुप ले लेता है।



सत्यदेव राय और उनके परिजनों की प्रशंसा करते हुये उन्होंने कहा कि आज समाज में इनके जैसे समाजसेवियों की ही आवश्यकता है जो अपना सर बुलंदी पर होते हुये भी पैर जमीन पर टिकाये रखते हैं।इनके प्रयास से ही ठंड बढ़ने के साथ ही गरीबों एवं निराश्रितों तक कंबल पंहुचा कर उन्हें जाड़े से बचाये रखने में मदद की जा रही है।आगे उन्होंने क्षेत्र के समाजसेवियों और आम जनता से अपील करते हुये कहा कि गरीब एवं असहाय की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।लिहाजा आप सब अपनी सामर्थ्य के अनुसार समाज की इस प्रकार की सेवा कर सकते हैं।
इस अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री श्यामराज तिवारी,बृजेश राय,ज्ञानेश्वर राय उर्फ मुन्नन राय हिमांशु राय, अभिषेक राय,काशीनाथ पाण्डेय, विजय शंकर पाण्डेय,लल्लन पाण्डेय, प्रकाश राम, चंटू राम सहित ग्राम सभा के गणमान्य नागरिकों सहित सैकड़ों की संख्या में गरीब तथा निराश्रित व्यक्ति उपस्थित रहे।

Comments