खाली राम जानकी मंदिर में मूर्ति स्थापना हेतू यज्ञ शुरू



भांवरकोल (ग़ाज़ीपुर): भांवरकोल थाना क्षेत्र के माँढूपुर गाँव पोखरा पर अति प्राचीन निर्माण मन्दिर राम जानकी मंदिर में मूर्ति स्थापना व प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यज्ञ प्रारंभ हो गया।इसको लेकर ग्रामीणों द्वारा कलश यात्रा भी निकाली गयी। पूजा समिति के अध्यक्ष श्री श्री 108 त्रिलोकी दास महाराज ने बताया कि इस मंदिर में राम जानकी, लक्ष्मण व हनुमान की मूर्ति स्थापित किया जा रहा है।माढूपुर स्थित इस मंदिर में पूजा पाठ व अष्टयाम का भी आयोजन किया गया है। पिछले वर्ष मूर्तियों की चोरी एवं पुजारी की हत्या के कारण मूर्तियों की बरामदी थाने में होने के कारण प्रशासन द्वारा नही दिए जाने पर नयी मूर्ति लाकर प्राण प्रतिष्ठा की जा रहा है।मंदिर में पूजा अर्चना का काम 21 जनवरी तक चलेगा। मंदिर में मूर्ति स्थापना को लेकर पूरे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। कलश यात्रा माढूपुर मंदिर से निकल कर कुंडेसर,सुरतापुर,अहिरौली, शाहनिन्दा आदि गांवों से होते हुए महादेवा घाट पहुंचा। इस यात्रा में कन्याएं सिर पर पट्टी बांधे व माथे पर कलश लिए शामिल हुई। कलश यात्रा गाजे बाजे व जयश्री राम, जय हनुमान,हर हर महादेव के नारे के साथ गूंजता रहा। पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। स्थानीय लोगों ने सड़क की सफाई की ताकि कलश यात्रा में शामिल कुंवारियों को कोई कष्ट न हो सके। यज्ञ के आचार्य शिवचन पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरवाया।पुन: कलश यात्रा जय उद्घोष करते हुए यज्ञ स्थल पहुंचा। यज्ञ के यजमान प्रमोद पांडेय,राजेश पांडेय, शिवानन्द तिवारी ने विधिवत पूजा अर्चना कर पूजा की शुरुआत की। इस पूजा को सफल बनाने में रामगहन यादव, लालू चोरसिया, भोला नाथ यादव ,जय राम तिवारी ,महेंद्र नाथ राय, सतेंद्र राय ,सुनील कुमार यादव ,अवध बिहारी दुबे, संत कुमार तिवारी ,अंतु यादव समेत पूरे गांव वासी तन मन से लगे हुए है।

Comments