मोदी सरकार की नीति सबका साथ सबके साथ विश्वघात : अजय राय

चंदौली: मोदीजी के द्वारा गरीब सवर्णों को दस प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्वराज अभियान के नेता व मजदूर किसान मंच के संगठन प्रभारी अजय राय ने कहा कि एक तरफ तो मोदी सरकार ने कारपोरेट विकास की बलवेदी पर रोजगार सृजन को कुर्बान कर दिया है। 2 करोड़ प्रतिवर्ष रोजगार देने के वायदे से विश्वासघात किया है। नोटबंदी जैसी मूर्खतापूर्ण, विनाशकारी नीतियों द्वारा रोजगार की रही सही संभावनाओं को भी ख़त्म कर दिया । सरकारी नौकरियों को फ्रीज़ कर दिया, ठेके पर दे दिया । अब यह गरीब सवर्णों को आरक्षण का जूमला उछाले है । हमे तो यह अंदेशा है कि गरीब सवर्णों की आरक्षण देने की घोषणा सामाजिक -शैक्षणिक पिछड़ेपन की संविधान की कसौटी पर खरा भी उतर पायेगा । तो फिर गरीब सवर्णो के साथ यह भद्दा मजाक क्यों कर रही है यह सरकार,बेरोजगारी की आग में झुलसते नवजवानों की भावनाओं के साथ यह क्रुर खिलवाड़ क्यों कर रही हैं यह सरकार,मोदी जी की नीति सबका साथ,सबके साथ विश्वासघात की है।

Comments