ग्रामीणों के प्रयास से बची गाय



करंडा (ग़ाज़ीपुर): प्रदेश सरकार द्वारा गायों को बचाने के लिए गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद पशुपालक दूध ना देने वाली गायों को छुट्टा छोड़ दे रहे हैं। इनके रहने का उचित प्रबंध ना होने के कारण ये गाये दर-दर की ठोकरें खा रही हैं।
ऐसा ही वाकया है चकिया गांव का जहां पर एक बूढ़ी गाय सुबह 6:00 बजे एक गहरे तालाब में गिर गई थी। गहराई अधिक होने के कारण गाय बाहर निकलने में असमर्थ थी और ठंडे पानी में उस का बच पाना असंभव था। लेकिन जब इसी खबर चकिया गांव के निवासियों को पता चली तो उन्होंने तुरंत अपनी मानवता का परिचय दिया और उस गाय को 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला।
इस पुनीत कार्य में राकेश पांडेय, शिव शंकर, अन्जनी , उपेंद्र, नगीना राम, राजन पांडेय, आशीष पांडेय, विश्वजीत, छोटू, अजय शंकर, हर्ष सिंह आदि और भी ग्रामीणो ने गाय को निकालने में मदद की।

Comments