महिंद्रा एक्सयूवी ने साइकिल सवार युवकों को रौंदा, गुस्साए ग्रामीणों ने किया बैरिकेटिंग



बाराचवर(ग़ाज़ीपुर): बरेसर थाना क्षेत्र के परसा तिराहीपुर मार्ग पर डिलाईट फिलिंग स्टेशन के समीप महिन्द्रा एक्स्यूबी ने स्कूटी सवार दो युवको को रौदा एक की मौके पर दर्दनाक मौत तथा दूसरा गम्भीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त सूचना के अनुसार करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पलियां गांव निवासी अजय राम(19) पुत्र रामविलास राम अपनी फूआ सीमा पत्नी सजय राम के यहा दिलशादपुर गांव मे शनिवार के दिन खिचडी लेकर गया था सुबह खाना खाकर अपनी फूआ के लडके सूरज के साथ फूआ के कहने पर चूरा कूटाने के लिए जा रहा था तब तक महेन्द्रा एक्स्यूबी की चपेट मे आ गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी तथा उसके फूआ के लडके का पैर फैक्चर हो गया है।उसको ग्रामीणो ने एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाराचवर ले गये जहा चिकित्सको ने हालत गम्भीर देखते हुए मऊ के लिए रेफर कर दिया।इस बात को लेकर गुस्साए ग्रामीणो ने पेट्रोल पंप के सामने बल्ली रखकर परसा तिराहीपुर मार्ग को जाम कर दिया तथा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे मौके पर बाराचवर पुलिस चौकी ईचांर्ज देवेन्द्र बहादुर सिंह अपने हमराहियो के साथ पहुचे तथा जाम समाप्त कराने का प्रयास किये लेकिन ग्रामीणो ने उनकी एक नही सुनी।

फिर उन्होने इस बात की सुचना एस ओ बरेसर श्यामजी यादव को दिया वे मौके पर पहुचे तथा रास्ता जाम करने वाले ग्रामीणो को कड़ी मसक्कत से समझा बूझा कर दो घंटे के बाद रास्ता से जाम को हटवाये तथा कहे की अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा लिखा जायेगा। घटना स्थल पर सभी सर्किल के थानो की पुलिस पहुच गयी थी। मौके पर ग्रामीण एस डी एम कासिमाबाद को मौके पर बुलाना चाहते थे लेकिन वे मौकेपर नही पहुचे।फिर पुलिस ने लास को कब्जे मे लेकर पुलिस चौकी बाराचवर पर आ गयी वहा पर ग्रामीण एस पी ग्रामीण चन्द्रप्रकाश शुक्ला एस डी एम कासिमाबाद मशा राम वर्मा तथा सी ओ कासिमाबाद महमूद अली पहुचे तथा परिजनो को समझा बूझाकर अज्ञात वाहन के खिलाफ मृतक के पिता रामविलास के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कराये तथा पंचनामा भर कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिलामुख्यालय के लिये भेज दिया।


घटना स्थल पर पहुची मृतक की फूआ सीमा दहाडे मार कर रो रही थी और यह कह रही थी की अब हमराके खिचडी के लेके आई हो दईब।हरे हम अपना ललवन के कहा से भेज दीहवी की जाके चूरा कुटवले आवजा और वह बिहोस हो जा रही थी।कुछ देर बाद मृतक की मां चन्दा तथा पिता रामविलास राम भी घटना स्थल पर पहुचे उन सबो के पहुचते ही कोहराम मच गया दोनो अपने बेटे के शव को देखकर बेहोस हो गये।मृतक चार भाई था चार भाईयो मे सबसे बडा अजय ही था।

Comments