रामरहीम को उम्रकैद, 70 साल बाद शुरू होगी सजा



पंचकुला: पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के हत्या मामले में पंचकूला के विशेष अदालत ने आज (बृहस्पतिवार) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आज उम्र कैद की सजा के साथ पचास हजार जुर्माना भी लगाया है। साथ ही तीन अन्य आरोपी निर्मल सिंह, कुलदीप सिंह और कृष्ण लाल को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस सजा की शुरुवात पुरानी 20 साल रेप की सजा समाप्त होने के बाद 70 साल की उम्र से शुरू होगी। साध्वी यौन शोषण के मामलों को पत्रकार ने न्यूज़पेपर में छापी थी जिसके बाद उन्हें चुप रहने का दबाव बनाया गया नहीं मानने पर 24 अक्टूबर 2002 को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस के मुताबिक 24 अक्टूबर 2002 को कुलदीप ने टू व्हीलर से आकर रामचंद्र पर निर्मल के साथ गोलिये से हमला किया था। जिस रिवाल्वर से गोली चलाई गई थी उसका लाइसेंस देर सच्चा सौदा के मैनेजर किसन लाल के नाम पर था। सजा सुनाए जाने पर पत्रकार साथियों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई है।

Comments