बाइस किमी की स्वच्छता रैली निकाली राष्ट्रीय सेवायोजन सेवकों ने ||द सर्जिकल न्यूज़||



बाराचवर (ग़ाज़ीपुर): डा०राममनोहर लोहिया डिग्री कालेज अध्यात्मपुरम ढोटारी के राष्ट्रीय सेवायोजना के स्वयं सेवक एवं सेविकाओ द्वारा एक दिवसीय स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सोमवार के दिन बाईस किलोमीटर की बाईक एवं साईकिल यात्रा निकाली गयी।यात्रा को कालेज के प्राचार्य डा०धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने हरी झडी दिखाकर कालेज से रवाना किया। रैली पचपन गांवो के लोगो को स्वच्छता संबंधित संदेश देते हुए पांच घंटे में अपनी स्वच्छता सम्बंधित रैली सम्पन्न कर कालेज पर वापस लौटकर गोष्ठी में तब्दील हो गयी।गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए कालेज के प्राचार्य डा०धीरेन्द्र कुमार मिश्रा ने स्वयंसेवक एवं सेविकाओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता की अलख स्कूलो कालेजो से ही निकलकर गांवो तक पहुचती है। आज के युग में स्वच्छता सबके लिए जरूरी हो गयी है। आप सभी उन्ही गांवो के घरो से हो जहा तुम लोग आज स्वच्छता से सम्बंधित रैली लेकर स्वच्छता की अलख जगाने के लिए गये थे।

कमसे कम रोजाना आप लोग अपने घर के बगल के एक घर मे जाकर अपने बहुमुल्य समय मे से पांच मिनट का समय स्वच्छता से सम्बन्धित दोगे तो महिने मे तीस घरो के परिवारो को स्वच्छता सम्बंधित जानकारी दी जा सकती है।अगर घर स्वच्छ होगा तो परिवार स्वस्थ होगा।इस अवसर पर कालेज के निदेशक प्रमोद कुमार सिंह, सत्येन्द्र कुमार सिंह, कुबेर नाथ पाण्डेय, भुपनाथ तिवारी, संजय कुमार, दिनेश कुमार, मुकेश कुमार तथा कार्यक्रम अधिकारी रविन्द्र राम तथा गोवर्धन पासवान मौजूद रहे।

Comments