स्काउट गाइड का त्रिदिवसीय कैम्प सम्पन्न ||द सर्जिकल न्यूज़||



मोहम्मदाबाद (ग़ाज़ीपुर) : ग्राम सभा आबादान उर्फ बैरान स्थित शांति कृपा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगड़ में स्काउट गाइड का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजेश राय पिंटू रहे। स्काउट के कैम्प में बच्चों को विभन्न प्रकार के गांठ बंधना, टेंट लगाने के साथ स्काउट के नियम की जानकारी के साथ विभिन्न प्रकार के कौशल का प्रशिक्षण दिया गया। अध्यापक राजेश यादव ने अपने संबोधन में मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए उनके आने का आभार प्रकट किया। साथ में उन्होंने आगे कहा कि यदि किसी भी कार्य को सकुशल करना है तो उसे मन लगाकर करना चाहिए।" मुख्य अतिथि राजेश राय ने अपने संबोधन में प्रशिक्षण देने वाले अखिलेश यादव का धन्यबाद दिया। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रशिक्षण से बच्चों में एक नए तरह की प्रतिभा आएगी क्योंकि इस प्रशिक्षण में दैनिक जीवन के बहुत सी जरूरी बातें सिखाई जाती है। उन्होने आगे कहा कि मैंने बहुत सी चीजें यहां इसी क्षेत्र से सीखी और अब उसे मैं बिहार में इस वक़्त दे रहा हूँ। उन्होंने आगे कहा कि इस विद्यालय और इस तरह के प्रशिक्षण में जो जानकारी मिलेगी उससे जिंदगी भर आप अपने आपको किसी भी परिस्थिति में सुदृढ पाओगे।"


कार्यक्रम में प्रशिक्षक अखिलेश यादव के साथ दीवार, इंदल राजभर, रामदयाल कुशवाहा, राजेश यादव, एवं विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे प्रबंधक सुनील राय ने सभी का धन्यबाद व्यक्त किया।

Comments