सर्वधर्म प्रार्थना के साथ शुरू हुआ क्रिसमस सेलीब्रेसन



गाजीपुर: जिला मुख्यालय पर स्थित सेन्ट जान्स स्कूल तुलसीपुर के प्रांगण में रविवार की शाम सर्वधर्म प्रार्थना सभा के साथ क्रिसमस डे बहुत ही हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर मंच एवं आस-पास बहुत ही खुबसूरत झाकियों का निर्माण किया गया है। पूरे विद्यालय की बहुत ही खुबसूरती से सजावट की गयी है।इस कार्यक्रम का संचालन सिस्टर तारा के द्वारा किया गया। मंच से कैरल सांग की प्रस्तुति की गयी। प्रभु येशु के प्राकट्योत्सव के उपलक्ष्य में हैप्पी क्रिसमस के गीत गाये गये।इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को हैप्पी क्रिसमस की बधाई दी। सभी उपस्थित लोगों का स्वागत फादर गुरू सन्तराज प्रधानाचार्य सेंट जान्स स्कूल गाजीपुर के द्वारा किया गया। सिस्टर अल्फोंसा प्रधानाचार्या लूर्दस कान्वेंट बालिका इण्टर कालेज गाजीपुर के द्वारा सभी आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।इस कार्यक्रम का आयोजन सेंट जान्स परिवार गाजीपुर के द्वारा किया गया था।कार्यक्रम के अन्त में उपस्थित सभी लोगों के लिए जलपान की सुन्दर ब्यवस्था की गयी थी।

कार्यक्रम में फादर दिलराज पल्ली पुरोहित चर्च गाजीपुर, सिस्टर सुपिरियर लुर्दस कान्वेंट गाजीपुर,सिस्टर अन्विता प्रधानाचार्या सेंट मैरी स्कूल गाजीपुर,बी डी मिश्रा रिटायर्ड प्रोफेसर, मल्लिका बेगम एडवोकेट., फादर एण्टोनी स्वामी, प्रमुख महिला चिकित्सक एवं राज नर्सिंग होम गाजीपुर की निदेशक डा रजनी राय, विकास सिंह गहलौत, ब्रह्म कुमारी बहन निर्मला, अशोक कुमार सिंह, अरूण कुमार एवं समस्त शिक्षक शिक्षिका सेंट जान्स स्कूल गाजीपुर एवं अन्य ल़ोग उपस्थित रहे।
विकास राय

Comments