कैम्प लगाकर किया गया राशन कार्ड संबंधित समस्या का निराकरण



मोहम्मदाबाद (ग़ाज़ीपुर): आजकल आमजन को राशन संबंधित समस्याओं से दो -चार होना पड़ रहा है मसलन किसी परिवार के लोगों का नाम नहीं है , किसी का आधार किसी और के राशन कार्ड में जुड़ गया है, किसी का राशन कार्ड कट गया है। इन्ही सब समस्याओं को देखते हुए मोहम्मदाबाद ब्लॉक के आबादान उर्फ बैरान ग्राम सभा मे राशन कार्ड की समस्याओं का निराकरण करने के लिए 3 कंप्यूटर ऑपरेटर आबादान उर्फ बैरान के ग्राम प्रधान ओमप्रकाश के आग्रह पर सप्लाई इंस्पेक्टर रामसकल सिंह द्वारा ग्रामसभा में भेजे गए थे। जिसके बाद ग्रामसभा में ऑपरेटर्स ने कैम्प लगाया और लगभग 100 लोगों से भी अधिक लोगों की समस्या का निराकरण किया गया। जबकि लगभग उतने ही लोगो के डॉक्यूमेंट जमा हुए जिनका निराकरण तहसील कासिमाबाद जाकर ऑपरेटर करेंगे। वहीं ग्राम प्रधान ओमप्रकाश ने बताया कि ऐसा ही एकबार और कैम्प आगामी मंगलवार को लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी लगभग 150 लोगों की समस्या का निराकरण होना है। जो उम्मीद है मंगलवार को हो जाएगा।

Comments