बाराचवर(गाजीपुर): करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा गंधपा में सोमवार के दिन एसओ करीमुद्दीनपुर के नेतृव मे कई थानो की पुलिस तथा पीएसी के जवानो के साथ कठवा मोड़ पुलिस चौकी के सामने हुए बवाल के मुख्य अभियुक्त निषाद राज पार्टी के प्रदेश सचिव अर्जुन सिंह कश्यप के घर छापेमारी किया गया लेकिन मुख्य अभियुक्त का कही सुराग नही मिला। हमारे सूत्रों के अनुसार वह पहले से ही फरार है। बवाल के दौरान पुलिस ने जो विडियो बनाया था उस विडियो के माध्यम से बवालियो का पहचान करा कर चिन्हित किया गया लेकिन मौके पर कोई बवाली नही मिला। गांव मे केवल बूढे बच्चे तथा कुछ औरते ही मिली बवाली घर छोड कर फरार है।
बाराचवर(गाजीपुर): करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा गंधपा में सोमवार के दिन एसओ करीमुद्दीनपुर के नेतृव मे कई थानो की पुलिस तथा पीएसी के जवानो के साथ कठवा मोड़ पुलिस चौकी के सामने हुए बवाल के मुख्य अभियुक्त निषाद राज पार्टी के प्रदेश सचिव अर्जुन सिंह कश्यप के घर छापेमारी किया गया लेकिन मुख्य अभियुक्त का कही सुराग नही मिला। हमारे सूत्रों के अनुसार वह पहले से ही फरार है। बवाल के दौरान पुलिस ने जो विडियो बनाया था उस विडियो के माध्यम से बवालियो का पहचान करा कर चिन्हित किया गया लेकिन मौके पर कोई बवाली नही मिला। गांव मे केवल बूढे बच्चे तथा कुछ औरते ही मिली बवाली घर छोड कर फरार है।
Comments
Post a Comment