बाराचवर (ग़ाज़ीपुर): करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के
विश्वम्भरपुर लट्ठूडीह में मुहम्मदाबाद चितबडागांव मार्ग पर जेबीबी धर्म कांटा का पूजनोपरांत उद्घाटन किया गया। बलियां से गाजीपुर एवं रसड़ा से बक्सर के मध्य इतनी क्षमता का धर्म कांटा खुल जाने से पूरे क्षेत्र में प्रसन्नता है। पहले इस क्षेत्र में धर्म कांटा न होने से किसान एवं ब्यापारी वर्ग को धर्म कांटा पर वजन कराने के लिए काफी दूरी तय करनी पडती थी।ल़ोगों का काफी समय और पैसा भी ज्यादा लगता था।
Comments
Post a Comment