निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में सैकड़ों ग्रामीण हुए लाभान्वित



मुहम्मदाबाद (ग़ाज़ीपुर): शुक्रवार को मुहम्मदाबाद क्षेत्र के आबादान उर्फ बैरान में निःशुल्क नेत्र परीक्षण का शिविर लगा। यह शिविर ग़ाज़ीपुर के भूतपूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी बीएन गुप्ता की देखरेख में लगा। नेत्र परीक्षण में 200 से भी अधिक ग्रामीणों ने नेत्र परीक्षण कराया। बीएन गुप्ता ने द सर्जिकल न्यूज़ को बताया कि जिनका भी लेंस लगाना होगा उन्हें बलिया में उनके निजी चिकित्सालय पर निःशुल्क लेंस लगाया जाएगा। वहीं इस कैम्प को ग्रामसभा में लगवाने वाले अनूप राय ने बताया कि बीएन गुप्ता भाजपा से बलिया लोकसभा की तैयारी कर रहे है। इसीक्रम में वह जनसेवा के कार्य के साथ साथ जनता में अपनी पैठ भी बनाने का प्रयास कर रहे हैं। हम आपको बता दे कि बलिया सांसद भरत सिंह से लोकसभा के लोग खासे नाराज है इसलिए इसबार उनका पत्ता कटना लगभग तय ही माना जा था है। लोकसभा बलिया के लिए भाजपा के ही कई दावेदार नजर आ रहे है जिस क्रम में नागेंद्र पांडेय भी दावेदारी की तैयारी में हैं।


शिविर में डॉ बीएन गुप्ता, डॉ० सतीश राउत, ऑप्टोमट्रिस्ट पंकज, हरिलाल, विमलेश कुमार पांडेय,राकेश, मुहम्मद रियाजुल अंसारी कैम्प, मुन्ना राय, प्रह्लाद पटेल के साथ
ग्रामीण बद्री, अतुल, राजकुमार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Comments