प्रदेश में "जय हिंद,जय भारत" से दर्ज की जाएगी कक्षा में उपस्थिति ||द सर्जिकल न्यूज़||



गुजरात: अब तक कक्षा में हाजिरी लगाने के लिए जी सर और यस सर का प्रयोग होता था लेकिन गुजरात के स्कूलों में अब उपस्थित दर्ज कराने के लिए जय हिंद, जय भारत बोलने की योजना बनाई जा रही है। गुजरात की विजय रुपाणी की सरकार ऐसा इसलिए कर रही है क्योंकि उसका मानना है कि इससे बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत होगी। राजस्थान सरकार में बहुत से विद्यालयों में यह प्रक्रिया पहले से ही क्रियान्वित है।
किसने दिया था नारा
पूर्व नौकरशाह की लिखित किताब 'लींजेंडोट्स ऑफ हैदराबाद ' के अनुसार यह नारा हैदराबाद के एक कलेक्टर के बेटे जैनुल आबेदीन हसन ने दिया था। जो अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए जर्मनी गए थे। जो बाद में सुभाष चन्द्र बोस से प्रभावित होकर अपनी पढ़ाई छोड़ दिये और उनके लिए दुभाषिये का भी काम किये।

Comments