बाराचवर (ग़ाज़ीपुर): मोहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र के गोंडी में शनिवार की शाम 5 बजे गरीबों में ठंढक से राहत के लिए एक कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कम्बल वितरण कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व प्रत्याशी घोसी लोक सभा क्षेत्र राजीव राय जी ने खुद अपने हाथ से 101 लोगों को कम्बल का वितरण किया। ठंढ में कम्बल पाने के बाद सभी के चेहरे पर खुशी साफ साफ दिखाई दे रही थी। कार्यक्रम स्थल पर जनता को संबोधित करते हुवे आपने कहा की जाड़े में अलाव जलाने एवं गरीब बेसहारा जरूरतमंदों को कम्बल वितरण का कार्य शासन प्रशासन की है। ठंढ एवं गलन अपने चरम सीमा पर पहुंच गयी है इसके बावजूद सरकार और कर्मचारी उदासीन है। ऐसे में समाजसेवीयों के द्वारा ही आगे बढ़ कर इस सामाजिक कार्य में सराहनीय योगदान दिया जा रहा है जो प्रशंसनीय के साथ अनुकरणीय है। उन्होंने कार्यक्रम के आयोजक मृत्युंजय राय को साधुवाद दिया। राजीव राय ने पत्रकार वार्ता में समाचार प्रतिनिधियों से बात करते हुवे कहा कि काठ की हांडी बार बार चुल्हे पर नहीं चढती है। झूठ का सब्जबाग इस देश की जनता दिखा कर सत्ता हासिल करने वाली केन्द्र सरकार के कृत्य से देश की जनता पूरी तरह उब गयी है। जिस तरह से जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर भाजपा को बहुमत से सरकार बनाने में सहयोग किया था उसी तरह से आने वाले समय में यही जनता अपने मत का प्रयोग कर इस सरकार को सबक सिखाने के मूड में है।अभी संपन्न हुवे चुनाव में जनता ने इसकी झलक दिखा कर भाजपा की नींद उडा दी है। शीर्ष नेतृत्व इस समय इस का ही मंथन और चिंतन में लगा है। सपा बसपा के गठबंधन के बारे में पूछने पर आपने कहा कि दोनो दल के बीच सीट बटवारा लगभग फाइनल हो गया है। बहुत जल्दी ही सभी को पता चल जायेगा कि किस सीट पर समाजवादी पार्टी का और किस सीट पर बहुजन समाज का उम्मीदवार लोक सभा चुनाव में उतरेगा। इस कार्यक्रम का आयोजन युवा समाजसेवी
मृत्युंजय राय निवासी गोंडी के द्वारा किया गया था।
Comments
Post a Comment