सबसे बड़ी पंचायत और दर्जनों इज्जत घर निर्माणाधीन ?



बाराचवर (गाजीपुर) : आज ग्राम पंचायत अधिकारी नवीन सिंह एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजेश राय के द्वारा ब्लाक बाराचवर की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत करीमुद्दीनपुर में पूरे गाँव में घूम-घूमकर सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत बन रहे इज्जत घरों की जाँच की गयी I  इस दरम्यान ग्राम पंचायत अधिकारी ने जिन लोगों के कार्य अधूरे मिले उन्हें जमकर फटकार लगाई और कार्य पूरा करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया और कहा कि कभी भी जनपद स्तरीय अधिकारी ग्राम पंचायत का भ्रमण कर सकते हैं और दोषियों के खिलाफ कार्यवाही हो सकती है I उन्होंने इस दरम्यान यह भी बताया कि 360 लाभार्थियों में से 200 लोगों को द्वितीय क़िस्त भी प्रदान कर दी गयी है और अन्य को भी जल्द ही द्वितीय किश्त दे दी जाएगी I जाँच में दर्जनों शौचालय निर्माणाधीन पाए गये I इस अवसर पर रोजगार सेवक अशोक राम, एडीओ पंचायत कार्यालय में कार्यरत महेन्द्र नाथ, क्षेत्र पंचायत सदस्य लखन उपस्थित थे I ग्राम पंचायत अधिकारी नवीन सिंह द्वारा श्यामलाल राम, लालमोहर राम, झुन्खुन राम, रामू राम, सरोज देवी, मनपतिया देवी, भगवती देवी, शकुन्तला, लक्ष्मिनिया, प्रमिला के अलावा एनी लाभार्थियों के भी शौचालयों की जाँच की गयी I

Comments