राम विवाह देख दर्शक हुए भाव विभोर



मुहम्मदाबाद (ग़ाज़ीपुर): भांवरकोल क्षेत्र के ग्राम सभा शेरपुर खुर्द में उत्तरी छोर खेलमैदान पर महीनों चलने वाली रामलीला के सांतवे दिन आदर्श रामलीला समिति जनकपुर से आए कलाकारों के द्वारा देर रात राम विवाह का मंचन किया गया। इससे पहले कलाकारों ने धुनष यज्ञ का मंचन किया।नूनवा बाबा मंदिर से निकली भगवान राम की बारात पर फूल बरसे।

सड़क किनारे खड़े लोग तालियां बजा रहे हैं। यहां से निकली बारात का कदम-कदम पर स्वागत हो रहा है। बारात धीरे-धीरे आगे बढ़कर मन्दिर के समीप पंडाल में जा पहुँची। वहां पर हर ओर राम विवाह के गीत गाए जा रहे हैं। फूलों की बारिश के बीच सीता भगवान राम के गले में जयमाला डालती है। इसके साथ ही हर ओर जय श्री राम की गूंज के साथ ही विवाह गीत बजने लगते हैं।शादी हिन्दू रीती रिवाज से सम्पन्न हुई।भगवान राम और सीता की शादी देख दर्शक काफी उत्साहित थे।



मंचन की व्यवस्था में अध्यक्ष धनन्जय राय मुन्ना ने सभी कलाकारों एवं दर्शको का आभार प्रगट किया।राम की भूमिका में बिट्टू झा, लक्ष्मण राधेश्याम चौधरी,सीता जीवच चौधरी,दशरथ अशोक,विस्वामित्र पंकज झा ने भूमिका निभायी।

इस अवसर पर शिक्षक संजय राय,झुन्ना राय(विधाता बीज भंडार), सन्तोष राय समाजवादी नेता,राजेश राय बागी,सिंटू राय, सोनू राय, नीरज राय,ओम जी राय,महेंद्र यादव,धनन्जय राय ऋषि, राजकुमार ठाकुर,कबीर गुप्ता, संजय कनौजिया, शिक्षक विकाश राय,संजीव राय,विक्की राय,मनोज यादव दीनानाथ ठाकुर आदि लोग थे।कार्यक्रम कमलकांत झा उर्फ सुपारी लाल ने किया।

Comments